देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मद्देनजर कल देर रात 12 से पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया है. लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही कई जगहों पर अफरातफरी देखी गई. हालांकि जल्द सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया कि घर की जरूरत की चीजों का अभाव नहीं होगा, दुकाने खुली रहेंगी.


उत्तराखंड में लॉकडाउन के मद्देनजर अब दुकानें तय समय के लिए अगले तीन हफ्तों तक खुलेगी. उत्तराखंड में ये दुकाने सिर्फ तीन घंटे ही खुलेंगी. दुकान खुलने का वक्त सुबह सात बजे से लेकर सुबह दस बजे तक ही है. इसके बाद सभी दुकानें और निजी वाहन बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद लोगों को सड़कों पर निकलने की अनुमति नहीं होगी.


उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने सभी जिला मजिस्ट्रेटों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे COVP19 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 21 दिनों के लॉकडाउन का सही से पालन हो इसको सुनिश्चित करें.


बता दें कि इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना की चपेट में है. अब तक भारत में 536 हुई कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए हैं. जनिमें से 10 ने दम तोड़ दिया है.