मुंबई में कोरोना वायरस के हालात में सुधार, रिकवरी रेट बढ़ा, मौतें घटी
मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,033 नए मरीज सामने आए. वहीं, पिछले 24 घंटे में शहर में संक्रमण से 39 मरीजों की मौत हुई. इनमें 27 अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे.
मुम्बईः बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने सोमवार को बताया कि मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,033 नए मरीज सामने आए जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,129 हो गयी. बीएमसी बताया कि पिछले 24 घंटे में शहर में संक्रमण से 39 मरीजों की मौत हुई.
अब तक शहर में संक्रमण से 6,119 लोग की मौत हुई है. आज जिन 39 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई उनमें 27 अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे. इससे पहले छह और 11 जुलाई को भी संक्रमण से 39 लोग के लोगों की कोविड-19 से मौत हुई थी.
रिकवरी रेट 73 फीसदी
अच्छी खबर यह है कि मुम्बई में कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर सुधरकर 73 फीसद हो गयी जबकि नए मामलों के आने की दर घटकर 1.03 रह गयी. मामलों के दोगुने होने के समय में भी सुधार हुआ है और अब यह 68 दिन हो गयी है.
बीएमसी ने बताया कि 1,706 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है और इसके साथ ही संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या 81,944 हो गई. मुंबई में 21,812 मरीजों का इलाज चल रहा है. सोमवार को अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण के 859 संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं.
इधर, दिल्ली में सबसे कम मामले आए
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 1,31,219 हो गई. पिछले दो महीने में पहली बार इतने कम मामले आए हैं. इससे पहले 26 मई को 412 मामले आए थे और उस समय मृतकों की संख्या 288 थी. उस वक्त संक्रमण के 14,465 मामले थे.
यह भी पढ़ें-
बुधवार को भारत पहुंचेगा राफेल लड़ाकू विमान, कांग्रेस बोली- स्वागत है, लेकिन..
देश में चीनी मोबाइल कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 9 फीसदी घटी, भारत का डिजिटल अटैक हो रहा सफल