तेहरानः कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. कोरोना के संक्रमण से अब तक दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 9 लाख पार कर चुकी है और 49156 लोगों की मौत हुई है. कोरोना ने पूरी दुनिया में आम लोगों के साथ ही साथ कई बड़े राजनेताओं को अपनी चपेट में ले लिया है.


हाल ही में ईरान की संसद के स्पीकर अली लारीजानी को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें आईसोलेशन में रखा गया है.


ईरान की संसद ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि लारीजानी को कोरोना से संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही जानकारी दी गई कि उन्हें पूरी तरह से आईसोलेशन में रख कर उनका इलाज किया जा रहा है. कोरोना से संक्रमित होने वाले लारीजानी ईरान की सरकार के पहले सर्वोच्च दर्जे वाले अधिकारी हैं.


बता दें कि इससे पहले कोरोना ने कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नी जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद उन्हें आईसोलेशन में रखा गया था. वहीं हाल ही में ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे.


पीएम मोदी ने प्रिंस चार्ल्स से पूछी खैरियत, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से भी की चर्चा
Coronavirus से निपटने के लिए विश्व बैंक ने भारत को 1 अरब डॉलर की आपात सहायता को मंजूरी दी