Coronavirus: SpiceJet ने लॉन्च किया मेडिकल इंश्योरेंस ऑफर, यात्रियों को 443 रुपये में मिलेगा कोविड कवरेज
देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. हर दिन के साथ नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच अपने यात्रियों में विश्वास बढ़ाने के लिए स्पाइसजेट मेडिकल इंश्योरेंस ऑफर लेकर आई है. ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हो.
नई दिल्ली: कोरोना काल में स्पाइस जेट ने अपने यात्रियों को बीमा देने का एलान किया है जो यात्रा के 12 महीने बाद तक वैलिड रहेगा. एयरलाइंस की तरफ से अलग-अलग इंश्योरेंस पैकेज लॉन्च किए हैं. जो 443 रुपये से शुरू होकर 1,564 रुपये तक जाते हैं. इन पैकेज में यात्रियों को 50 हजार रुपये से लेकर तीन लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा.
स्पाइसजेट ने पनी डिजिट इलनेस ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिए गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के साथ मिलकर इन पैकेज को पेश किया है.
कैसे करेगा काम, क्या-क्या होगा कवर
स्पाइसजेट के बीमा पैकेज में अस्पताल के खर्चों के साथ 30 और 60 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के सभी खर्चों को कवर किया जाएगा.
जांच के दौरान पॉजिटिव रिपोर्ट आती है तो इलाज, दवा और प्रिसक्रिप्शन का खर्च भी इसमें कवर होगा.
वंदे भारत मिशन के तहत 19 और उड़ानें संचालित करेगी स्पाइसजेट
प्रमुख एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट जुलाई में वंदे भारत मिशन (वीबीएम) के तहत 19 और उड़ानें संचालित करेगी. इससे यूएई, सऊदी अरब और ओमान में फंसे करीब 4,500 भारतीयों को निकालने में मदद मिलेगी. स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा है, "एयरलाइन ने रास अल-खैमाह, जेद्दा, रियाद और दम्माम से अब तक वंदे भारत मिशन के तहत छह उड़ानें संचालित की हैं. इनके जरिए अहमदाबाद, गोवा और जयपुर में 1,000 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया है."
बयान में कहा गया है, "एयरलाइन इस महीने रास अल-खैमाह, जेद्दा, दम्माम, रियाद और मस्कट से बेंगलुरू, हैदराबाद, लखनऊ, कोझीकोड, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम और मुंबई के लिए 19 और उड़ानें संचालित करेगी."
वंदे भारत मिशन के अलावा एयरलाइन ने संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, ओमान, कतर, लेबनान और श्रीलंका से 200 से अधिक चार्टर उड़ानों का संचालन किया है. इनके जरिए 30,000 से अधिक फंसे हुए भारतीयों को निकाला गया है.
इसके अलावा, स्पाइसजेट ने 25 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने के बाद से 3,512 मालवाहक उड़ानें भी संचालित की हैं. इनसे लगभग 20,200 टन सामग्री एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाई गई.
कानपुर एनकाउंटर: वारदात के 6 दिन बाद भी विकास दुबे फरार, इनाम की रकम 10 गुना बढ़ी, 10 राज्यों की पुलिस कर रही है तलाश जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में आतंकियों ने BJP नेता वसीम बारी की हत्या की, सुरक्षा में तैनात लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया