कोरोना वायरस: दिल्ली में अब पब्लिक प्लेस में थूकने पर लगेगा 1000 रुपये का फाइन
कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं. इसी बाच दिल्ली में अब पब्लिक प्लेस में थूकने पर फाइन देना पड़ेगा.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनजर देश के अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन तीन मई तक लगा हुआ है. ऐसे में नियम काफी सख्त है. सरकार ने सड़कों पर थूकने पर भी प्रतिबंध लगा रखा है.अगर राजधानी दिल्ली में अब आप सड़कों पर थूकते पाए गए तो आप पर सख्त कार्रवाई होगी.
दिल्ली नगर निगम ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. दिल्ली नगर निगम ने कहा है कि अब दिल्ली में खुले में थूकने या यूरिन करने पर 1000 रुपये तक का फाइन लगेगा.
नई दिल्ली में किसी भी प्रकार से थूकने या खुले में शौच करने वाले को 1000 रुपये जुर्माना भरना होगा। गुटखा, तंबाकू और शराब बेचने पर भी पाबंदी लगाई गई है : नई दिल्ली नगर निगम pic.twitter.com/wMNFYDDzoE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2020
बता दें कि राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली दूसरा ऐसा राज्य बन गया है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है. दिल्ली में अब तक 1707 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 72 लोगों को बचाया गया है जबकि 42 लोगों की मौत हो गई है.
देश में कोरोना वायरस के मामले 14 हजार के पार हो गया है. 14378 लोग अब तक कुल देश में कोरोना संक्रमित हैं. वहीं 1992 में लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं. वहीं 480 लोगों की भारत में कोरोना से मौत हो गई है.