CoronaVirus Update: भारत में एक बार कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में 11,539 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना के कारण 34 लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले 20 अगस्त को 13,272 नए मामले सामने आए थे, जबकि 19 अगस्त को 15,754 नए मामले मिले थे. देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,43,39,429 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,01,166 से घटकर 99,879 रह गई है.
महाराष्ट्र में मिले 1835, दिल्ली में 942 कोरोना मरीज
दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहै हैं, हालांकि रविवार को दोनों राज्यों में नए मरीजों की संख्या और मौत की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,835 नए मरीज मिले हैं और 2055 लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए हैं, वहीं राज्य में कोरोना से संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई है. मुंबई में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5761 है. महाराष्ट्र में कोरोना से रिकवरी दर 98.02 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है. इस समय राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 11,866 मरीजों का इलाज चल रहा है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 942 नए मामले सामने आए हैं वहीं एक भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है. ताजा आंकड़ों के बाद दिल्ली में कोविड की पॉजिटिविटी दर 7.25% हो गई है.
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,109 नए मामले सामने आए थे और नौ मरीजों की मौत हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमण के 19,92,881 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड से 26,420 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में शुक्रवार को 1,417 मामले सामने आए थे, संक्रमण की दर 7.53 प्रतिशत दर्ज की गई थी और तीन मरीजों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें:
Attack On CM Convoy: पटना में सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, 3-4 गाड़ियों के टूटे शीशे