जम्मू: जम्मू क्राइम ब्रांच में कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा हैं. अब तक जम्मू क्राइम ब्रांच में कुल 47 अधिकारी और जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए है.
आम जनता के साथ-साथ कोरोना संक्रमण तेज़ी से जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों और अधिकारियों में फैल रहा हैं. जम्मू क्राइम ब्रांच में अब तक 47 अधिकारियों को जवानों को इस महामारी से संक्रमित पाया गया है. संक्रमित कर्मचारियों में कुछ अधिकारी शामिल है.
गौरतलब है कि जम्मू क्राइम ब्रांच के हेड क्वार्टर के परिसर में जम्मू जोन के आईजी, डीआईजी, एसएसपी (ट्रैफिक) का दफ्तर भी है. लेकिन, अब तक न तो क्राइम ब्रांच के दफ्तर को बंद किया गया है और न ही इस परिसर में स्थित किसी अन्य दफ्तर को बंद किया गया है. जम्मू पुलिस शुरू से ही प्रदेश में करोना को हराने के लिए जारी जंग में आगे रही है.
हालांकि, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ग्राउंड जीरो पर मौजूद अपने अधिकारियों और जवानों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं और अपने जवानों और अधिकारियों को कोरोना से बचाने के लिए न सिर्फ पीपीई किट बल्कि मास्क और सैनीटीज़र भी मुहैया करवा रही हैं.
यह भी पढ़ें.
एसपी बालासुब्रमण्यम का 74 साल की उम्र में निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित