मुंबई: पूरे देश मे कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है सरकार व प्रशासन की तरफ से हर मुमकिन कोशिश की जा रही है कि कोरोना के संक्रमण को जल्द से जल्द जड़ से खत्म किया जा सके, लेकिन कई स्थानों पर जरूरी सुविधाएं न हो पाने के कारण थोड़ी मुश्किलें भी आ रही है , कोरोना से लड़ने के लिए मुम्बई के एक युवक ने नायाब तरीका खोज निकाला है जहां महज 250 रुपये में जरूरतमंद लोगों को वेंटिलेटर की सुविधा दी जा सकेगी.


मुंबई कांदीवाली पूर्व में रहने वाले 21 वर्षीय युवक ने महज 250 रुपये कीमत का मोबाइल वेंटिलेटर तैयार किया है जो किसी भी मरीज के लिए दिया जा सकता है. इस युवक का नाम त्रिलोक सावंत है जो इलेक्ट्रिकल टेलीकॉम कम्युनिकेशन इंजीनिरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. त्रिलोक पढ़ाई के साथ साथ कई कम लागत वाली उपकरण का अविष्कार कर चुके हैं. जिसके लिए उन्हें राज्य सरकारों द्वारा कई पुरस्कार और ट्राफी से सम्मानित किया गया है.


युवा त्रिलोक ने देश मे लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक ऐसा मोबाइल वेंटिलेटर बनाया है जो महज ढाई सौ रुपये कीमत में तैयार हो गया है. इस वेंटिलेटर की खासियत है कि यह बिजली और बैटरी दोनों से चल सकता है.


किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?


स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 97, गुजरात में 17, मध्य प्रदेश में 16, पंजाब में 11, दिल्ली में 13, तमिलनाडु में 8, तेलंगाना में 7, आंध्र प्रदेश में 6, कर्नाटक में 6, पश्चिम बंगाल में 5, जम्मू-कश्मीर में 4, उत्तर प्रदेश में 4, हरियाणा में 3, राजस्थान में 3, केरल में 2, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और ओडिसा में एक-एक मौत हुई है.


Coronavirus: बिहार में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, 61 हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या



Coronavirus: वकील आभा सिंह ने चीन व WHO के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में दाखिल की याचिका, की जांच और कार्रवाई की मांग