Coronavirus: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अभी भी बरकरार है. कोरोना महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है. इस बीच आज दक्षिण राज्य केरल में बकरीद के लिए दी गई बाजार और दुकानें खोलने की छूट के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. केरल में इस समय कोरोना पॉजिटिविटी दर देश में सबसे ज़्यादा है.


बाजार खोलने का आदेश रद्द करे केरल सरकार- याचिकाकर्ता


केरल में 3 दिन के लिए दी गई छूट का आज आखिरी दिन है. कोर्ट ने केरल सरकार को मामले पर जवाब दाखिल करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के चलते इससे पहले यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा को दी गई अनुमति रद्द कर दी थी. याचिकाकर्ता ने इसे आधार बनाते हुए कोर्ट से मांग की है कि वह केरल सरकार से भी कहे कि बाजार खोलने का आदेश रद्द करे, ताकि भीड़ के चलते कोरोना फैलने का खतरा न हो.


केरल में संक्रमण के 9931 नए मामले दर्ज


केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 9931 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31 लाख 70 हजार 868 हो गई है. वहीं, राज्य में महामारी के कारण 58 और लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 15 हजार 408 हो गई है.


राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राज्य में संक्रमण दर कई हफ्तों से दस फीसदी के आस पास थी, जो अब बढ़कर 11.08 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटों में 13,206 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 30 लाख 33 हजार 258 हो गई है. राज्य में फिलहाल एक लाख 21 हजार 708 मरीजों का इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें-


Raj Kundra Arrested: शिल्पा शेट्टी के पति और बिज़नेसमैन राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, अश्लील फिल्में बनाने का लगा है आरोप


Pegasus spying: राहुल गांधी, प्रशांत किशोर, बीजेपी के दो मंत्री और प्रवीण तोगड़िया समेत इन लोगों के फोन नंबर थे निशाने पर, रिपोर्ट में बड़ा दावा