कोरोना वायरसः गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल में दिखे संक्रमण के लक्षण, एहतियातन कराए गए अस्पताल में भर्ती
गुजरात के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सीआर पाटिल मंगलवार को कोरोना संदिग्ध पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी आरटी-पीसीआर टेस्ट का रिजल्ट आना अभी बाकी है.
गांधीनगरः गुजरात के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष सीआर पाटिल मंगलवार को कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट का रिजल्ट आना अभी बाकी है. उनका इलाज एचआरसीटी स्कैंस के आधार पर किया जा रहा है.
पाटिल का रेपिड एंटिजन टेस्ट (आरएटी) का रिजल्ट निगेटिव आया है. हालांकि, उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट सैंपल लैब के लिए भेज दिया गया है. गुजरात भाजपा प्रमुख ने ट्वीट किया, "मेरा स्वास्थ्य ठीक है, मेरा आरएटी टेस्ट निगेटिव आया है, जबकि आरटी-पीसीआर का रिजल्ट आना अभी बाकी है. मैं अभी बिल्कुल स्वस्थ हूं."
बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी के कई बड़े दिग्गज नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें देश के गृह मंत्री आमित शाह समेत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के कई मंत्री भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिसमें चेतन चौहान की हाल ही में कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.
वहीं देशभर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर से कोरोना का आंकड़ा 42 के पार जा चुका है. अभीतक देशभर से 42,80,422 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं. जिनमें से 33,23,950 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं वर्तमान में 8,83,697 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं. अभीतक कोरोना संक्रमण से 72,775 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ेंः LAC पर फायरिंग करने के बाद भी भाला लेकर जमे हुए हैं चीनी सैनिक, देखें Exclusive तस्वीर
लालू यादव ने पूछा- कहां है नीतीश का पर्चा, जिसे देखकर मांगते थे विशेष राज्य का दर्जा