नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना के मामले दो लाख के पार कर गए. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 4039 नए मामले सामने आए. ये दिल्ली में एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा मामला है. इस वायरस की वजह से 20 और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही बुधवार को 2623 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया.


दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, नए मामले सामने के बाद यहां कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 2 लाख 1 हजार 174 हो गई है. इस वायरस से अब तक यहां 4638 मरीजों की मौत हुई है और इलाज के बाद 1 लाख 72 हजार 763 लोग ठीक हुए हैं.


आकंड़ों के मुताबिक, यहां रिकवरी रेट 85.87 फीसदी है. होम आइसोलेशन में 12518 लोग हैं. 7216 मरीज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. बुधवार को दिल्ली में 54517 टेस्ट किए गए हैं और यहां 23773 टेस्ट किए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्य मौजूदा समय में 1226 है.


उधर दिल्ली में बीते एक पखवाड़े के दौरान कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बावजूद दिल्ली सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन लागू करने की संभावना से इनकार किया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अर्थव्यवस्था को पूरी तरह बंद नहीं किया जा सकता क्योंकि लाखों लोगों की आजीविका इसपर निर्भर है.


मंत्री ने कहा कि शहर के लोगों को इससे घबराना नहीं है बल्कि बेहद ऐहतियात बरतना चाहिए और इस स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिये सार्वजनिक जगहों पर ज्यादा सतर्कता और जिम्मेदारी दिखानी चाहिए.


कोरोना से निपटने के लिए भारत सरकार के प्रयासों का समर्थन कर रहा है संयुक्त राष्ट्र