(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोविड मरीजों के लिए शुरू टेलीमेडिसिन हेल्पलाइन सेवा, मरीजों को मुफ्त में सलाह देंगे भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर
कोविड मरीजों के इलाज के लिए भारत और अमेरिका के डॉक्टरों ने मिल कर टेलीमेडिसिन हेल्पलाइन की शुरुआत की है. पहले कुछ दिनों में लगभग एक दर्जन से ज्यादा डॉक्टरों ने मरीजों को टेलीमेडिसिन के जरिए मुफ्त सहायता प्रदान की है.
कोरोना महामारी के चलते मरीज ना सिर्फ शारीरिक रूप से बीमार हो रहे हैं बल्कि मानसिक रूप से भी बीमार हो रहे हैं. इसलिए झारखंड और बिहार से जुड़े डॉक्टरों के एक भारतीय अमेरिकी समूह ने इसका हल निकाला है. जानकारी के मुताबिक उत्तरी अमेरिका के बिहार और झारखंड एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अविनाश गुप्ता ने बताया कि वो और उनके साथ जुड़े अन्य डॉक्टरों की टीम कोविड मरीजों को घर बैठे निशुल्क परामर्श टेलीमेडिसिन हेल्पलाइन के जरिए देगी. दरअसल ये सेवा इंटरनेट पर ऐप के माध्यम से मिल सकेगी. वहीं एफआईए के पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि ये सारे डॉक्टरों के प्रयास का नतीजा है कि अब घर पर ही मरीजों को सहायता दी जा सकेगी और कोविड के लक्षण, उपाय, सावधानी संबंधी जानकारी भी मरीजों को दी जाएगी. इसी के चलते कुछ दिन पहले लगभग एक दर्जन से ज्यादा डॉक्टरों ने मरीजों को टेलीमेडिसिन के जरिए मुफ्त सहायता प्रदान की थी और उनका ये परीक्षण सफल रहा था.
डॉक्टरों ने ली दो एनजीओ की मदद
भारतीय-अमेरिकी डॉक्टरों के मुताबिक लोगों में जागरूकता की काफी कमी है. इसलिए भारतीय-अमेरिकी डॉक्टरों के समूह ने दो स्थानीय गैर सरकारी संगठन 'आस्था और आशा' से टेलीमेडिसिन सेवा से जुड़ने को कहा. वहीं टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए डॉक्टर ना सिर्फ मरीजों का इलाज करेंगे बल्कि उन्हें इस वायरस से जुड़ी हर तरह की जानकारी भी देंगे.
पटना भेजी गईं जरूरी मेडिसिन
एफआईए के पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि डॉक्टरों का समूह पटना में आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति भेजने के लिए भी काम कर रहा है, क्योंकि भारत इनदिनों ऐसे संकट से गुजर रहा है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. मरीजों को ना इलाज के लिए बेड मिल रहे हैं और ना ऑक्सीजन मिल रही है.
इसे भी पढ़ेंः
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर की बात, कोरोना को लेकर हुई चर्चा