नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर अभी तक सिर्फ़ विदेश से आने वालों के लिए कोविड टेस्ट की सुविधा थी. यहां विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य है. लेकिन अब दिल्ली एयरपोर्ट से विदेश जाने वाले यात्रियों और डोमेस्टिक यात्रियों के लिए भी फ़्लाइट लेने से ठीक पहले कोविड टेस्ट कराने की सुविधा शुरू कर दी गई है.
ये सुविधा अनिवार्य नहीं है
डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरिया ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर शुरू की गई इस सुविधा के तहत विदेश जाने वाले और डोमेस्टिक यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य नहीं है. अगर किसी यात्री को अपने गंतव्य स्थान पर अपनी कोविड-19 रिपोर्ट दिखानी है तो उन्हें इस सुविधा से लाभ होगा. दरअसल बहुत से यात्रियों को विभिन्न कारणों से कोविड-निगेटिव रिपोर्ट की आवश्यकता पड़ती है जिसके लिए अब उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा.
टी-3 के इंटरनेशनल डिपार्चर के बाहर होगा सैम्पल कलेक्शन
आईसीएमआर से अनुमोदित जेनेस्ट्रिंग डाइग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिल कर डायल ने इस कोविड टेस्ट लैबोरेटरी की शुरुआत की है. इसके तहत दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर इंटरनेशनल डिपार्चर के गेट नम्बर 8 पर सैम्पल कलेक्शन बूथ लगाए गए हैं. ये कोविड टेस्ट सेंटर दिल्ली सरकार की निगरानी में रह कर कार्य करेगा.
फ़्लाइट से 6 घंटे पहले आना होगा एयरपोर्ट
जेनेस्ट्रिंग के सीओओ चेतन कोहली ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्ट का फ़ायदा लेने के लिए यात्रियों को अपनी फ़्लाइट से 6 घंटे पहले एयरपोर्ट आना होगा. आते ही सबसे पहले उन्हें अपना सैंपल देना होगा. इसके बाद वो निर्धारित लाउंज में आरामदेह स्थितियों में प्रतीक्षा कर सकेंगे. 4 से 6 घंटे में उन्हें टेस्ट रिपोर्ट मिल जाएगी. यानी फ़्लाइट से पहले उन्हें आरटी-पीसिआर रिपोर्ट उनके मोबाईल पर ही भेज दी जाएगी. इस सुविधा के लिए यात्रियों से 2,400 रूपए लिए जाएंगे.
हर घंटे 130 सैम्पल कलेक्शन की सुविधा
कोविड टेस्ट सेंटर पर कई बिलिंग, रजिस्ट्रेशन और सैम्पल कलेक्शन काउंटर लगाए गए हैं. एक काउंटर पर हर घंटे 40 से 50 यात्रियों के रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं. जबकि हर घंटे प्रत्येक सैम्पल कलेक्शन बूथ पर 120 से 130 सैम्पल लिए जा सकते हैं. आवश्यकता पड़ने पर और अधिक काउंटर-बूथ लगाए जा सकते हैं. टेस्ट की शुरुआत एक लैब से की गई है लेकिन जल्द ही एयरपोर्ट परिसर में ही दूसरी लैब भी स्थापित की जाएगी. अगर किसी यात्री की रिपोर्ट कोविड टेस्ट में पॉज़िटिव आती है तो उसे सरकारी नियमों का पालन करते हुए क्वॉरन्टीन में जाना होगा.
विदेश से आने वाले यात्रियों के कोविड टेस्ट की सुविधा
सितम्बर में दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट की सुविधा शुरू की गई थी. जिसके लिए एयरपोर्ट की मल्टी कार पार्किंग बिल्डिंग के एक 3,500 वर्ग फ़ीट के एरिया में टेस्टिंग सुविधा के साथ एक लैब स्थापित की गई है. विदेश से आने वाले यात्रियों को एक एक्सक्लूसिव गलियारे से कोविड टेस्ट लैब से जुड़े लाउंज में लाया जाता है जहां वो सैम्पल देने के बाद रिपोर्ट आने तक आराम कर सकते हैं.
मुंबई पुलिस ने HC में कहा- शायद सुशांत राजपूत की मानसिक हालत बहनों द्वारा दी गई दवा से बिगड़ी