COVID-19 Test in India: देश में कोरोना टेस्ट का बना नया रिकॉर्ड, एक दिन में 20.66 लाख सैंपल की हुई जांच
कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत देश में टीके की 19.33 करोड़ खुराकें दी गई हैं. शनिवार सुबह सात बजे की रिपोर्ट के मुताबिक 27,76,936 सत्र के दौरान टीके की 19,33,72,819 खुराकें दी गयी.
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का पता लगाने के लिए अब तक के सर्वाधिक 20.66 लाख सैंपल की जांच की गई. मंत्रालय के मुताबिक लगातार चौथे दिन 20 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की गई.
मंत्रालय ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में 20.66 लाख से अधिक सैंपल की जांच की गई. भारत ने एक दिन में सबसे अधिक जांच का नया रिकॉर्ड बनाया है.’’ बयान के मुताबिक कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत देश में टीके की 19.33 करोड़ खुराकें दी गई हैं.
मंत्रालय के अनुसार शनिवार सुबह सात बजे की रिपोर्ट के मुताबिक 27,76,936 सत्र के दौरान टीके की 19,33,72,819 खुराकें दी गयी. इनमें 97,38,148 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक और 66,91,350 को दूसरी खुराक दी गयी है.
इतनी लगी खुराक
मंत्रालय ने कहा कि अग्रिम मोर्चे के 1,48,70,081 कर्मियों को पहली खुराक और 83,06,020 को दूसरी खुराक दी गयी है. वहीं 18-44 उम्र समूह में 92,97,532 लोगों को पहली खुराक दी गयी. मंत्रालय ने कहा कि 45-60 उम्र समूह में 6,02,11,957 लोगों को पहली खुराक और 96,84,295 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी. वरिष्ठ नागरिकों में 5,63,83,760 को कोविड-19 रोधी टीके के पहली खुराक और 1,81,89,676 को दूसरी खुराक दी गयी.
मंत्रालय के मुताबिक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 29,23,400 हो गयी है. लगातार नौवें दिन नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा रही. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 3,57,630 लोग संक्रमण से ठीक हो गए. देश में अब तक 2,30,70,365 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल की केंद्र से अपील- दिल्ली को वैक्सीन उपलब्ध कराएं, युवाओं का टीकाकरण आज से बंद