नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. बैठक 11 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.माना जा रहा है कि बैठक में इस बात का फैसला हो जाएगा की 14 अप्रैल के बाद देशभर में लागू योगदान को बहाना है या नहीं ? हालांकि आज सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने लगभग साफ संदेश दिया है कि फिलहाल सरकार लॉक डाउन को वापस करने के पक्ष में नहीं है.
बैठक लॉक दाम खत्म होने की अवधि से 3 दिनों पहले बुलाई गई है ताकि तब तक कोई फैसला लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा आंकड़े इकट्ठे हो जाए. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री के साथ इस मुद्दे पर पहली बैठक 2 अप्रैल को की थी. उस बैठक में ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने का सुझाव दिया था.
मुख्यमंत्री के साथ बैठक में कुरौना के खिलाफ लड़ाई में अब तक उठाए गए कदमों और उसके असर की समीक्षा की जाएगी. मुख्य तौर पर लॉकडाउन के क्रियान्वयन और खाने-पीने और दवाइयों जैसी आवश्यक चीजों की सप्लाई को लेकर बैठक में चर्चा होने की संभावना है. साथ ही करोना से निपटने के लिए जरूरी चीजों की उपलब्धता की भी समीक्षा की जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संसद में राजनीतिक दलों के फ्लोर नेताओं के साथ बातचीत की. प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान में पूरी दुनिया COVID -19 की गंभीर चुनौती का सामना कर रही है, यह कहते हुए कि वर्तमान स्थिति मानव जाति के इतिहास में एक युगांतरकारी घटना है और हमें इसके प्रभाव का मुकाबला करने के लिए विकसित होना चाहिए. उन्होंने महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में केंद्र के साथ मिलकर काम करने वाली राज्य सरकारों के प्रयासों की प्रशंसा की.
PM मोदी ने कोविड-19 पर राजनीतिक दलों के नेताओं से की चर्चा, दिए लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत
दिल्ली: RSS ने शुरू की राशन की पैकिंग यूनिट, जरूरतमंदों को कर रहे हैं सप्लाई