Coronavirus: भारत संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद प्रभावित होनेवाला दूसरा देश है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में संक्रमण के चलते सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि देश में कोविड-19 से सर्वाधिक 47 हजार 472 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुई और सर्वाधिक 86 हजार 612 मरीजों का इलाज महाराष्ट्र में चल रहा है. महाराष्ट्र के बाद केरल में 61 हजार 342 और दिल्ली में 29 हजार 120 मरीज इलाजरत हैं.
संक्रमण से महाराष्ट्र में सर्वाधिक लोगों की मौत
आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक में मृतकों की संख्या 11 हजार 821 है और दिल्ली में संक्रमण के चलते 9 हजार 424 मरीजों की मौत हुई है. संक्रमण से मुक्त हुए लोगों के मामले में भी महाराष्ट्र 17 लाख के आंकड़े के साथ पहले स्थान पर है. महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश में 8 लाख 56 हजार 320 और कर्नाटक में 8 लाख 52 हजार 584 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं. मंत्रालय ने कहा कि स्वस्थ हुए नए रोगियों में 80.19 प्रतिशत 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं. वहीं संक्रमण के नए मामलों में से 75.76 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं.
पिछले 24 घंटे में देश भर में 540 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण देश भर में 540 लोगों ने अपनी जान गंवाई जिनमें से 77.78 प्रतिशत लोग 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से थे. आपको बता दें कि भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या लाख से ज्यादा हो गई है. संक्रमण के चलते एक लाख 39 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी. ब्राजील को संक्रमण के मामले में भारत मात देते हुए दूसरे पायदान पर पर पहुंच गया है. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल आयोजित सर्वदलीय बैठक में देशवासियों को भरोसा दिलाया है कि कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन चंद दिनों की बात है.
Farmers Protests: कानूनी दांवपेच में फंसी कंगना रनौत, पंजाबी सिंगर्स ने दिया दिलजीत दोसांझ का साथ
IND Vs AUS: कनकशन विकल्प को लेकर खुश हैं विराट कोहली, लेकिन इस बात पर जताई चिंता