कोरोना वायरसः दिल्ली में संक्रमण के मामलों की संख्या 90 हजार के करीब पहुंची
दिल्ली मे बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2442 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद यहां संक्रमित लोगों की संख्या 90 हजार के पार जा चुकी है. दिल्ली में अब तक कुल 2,803 रोगी जान गंवा चुके हैं.
![कोरोना वायरसः दिल्ली में संक्रमण के मामलों की संख्या 90 हजार के करीब पहुंची Coronavirus: the number of infection cases in Delhi reached close to 90 thousand कोरोना वायरसः दिल्ली में संक्रमण के मामलों की संख्या 90 हजार के करीब पहुंची](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/01120003/corona.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 90,000 के करीब पहुंच गई. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति अब नियंत्रण में आ गई है. लेकिन उन्होंने लोगों को आगाह भी किया कि सामाजिक और व्यक्तिगत व्यवहार में किसी भी चूक से मामलों में फिर से वृद्धि हो सकती है.
शहर में कोविड-19 के 2,442 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 89,802 हो गई है, जबकि 61 और मरीजों की मौत हो जाने के साथ अब तक कुल 2,803 रोगी जान गंवा चुके हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष के लिए अस्पतालों की तैयारी मजबूत करने का जिम्मा संभाल रही दिल्ली सरकार की समिति के प्रमुख ने कहा कि कोविड-19 का आंकड़ा जुलाई के आखिर तक भले ही साढ़े पांच लख तक नहीं पहुंचे लेकिन अभी यह देखने की जरूरत है कि मानसून के दौरान इस वायरस की हरकत कैसी रहती है.
पिछले महीने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अनुमान लगाया था कि जून के आखिर तक कोविड-19 के मामलों की संख्या एक लाख तक और जुलाई के अंत तक साढे पांच लाख तक पहुंच सकती हैं. मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्थिति उतनी ‘‘भयावह’’ नहीं है जितना एक महीने पहले अनुमान लगाया गया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार, केंद्र और अन्य संगठनों के संयुक्त प्रयास से स्थिति नियंत्रण में आयी.
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. इसी तरह, मौतों की संख्या कम हो रही है ... अभी कोविड-19 की स्थिति उतनी भयानक नहीं है जितनी पहले थी. यह सभी के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है."
केजरीवाल ने कहा कि एक महीने पहले, मरीजों के ठीक होने की दर लगभग 38 प्रतिशत थी, लेकिन अब यह 67 प्रतिशत है. कुल 87,000 मामलों में से 58,000 लोग अब तक घातक वायरस से उबर चुके हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की वेबसाइट ने कुल एक लाख कोविड-19 मामलों का और 30 जून तक 60,000 संक्रमित मामलों को अनुमान लगाया था. लेकिन अभी इलाजरत मरीजों की संख्या लगभग 26,000 है.
उन्होंने कहा, ‘‘इस अनुमान के बाद हम चुपचाप नहीं बैठे रहे और उन सभी लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया जो स्थिति से निपटने में हमारी मदद कर सकते थे. हमने मदद के लिए होटलों, बैंक्वेट हॉल, केंद्र, सामाजिक और धार्मिक संगठनों से संपर्क किया.’’ उन्होंने कहा, "जहां हमें मदद नहीं मिली, वहां उनके पैर पकड़े.’’ जून के समापन पर शहर में कोरोना वायरस के कुल मामले 87,360 पहुंच गये थे. जून में कोरोना वायरस के 66,526 मामले सामने आये.
राहत की बात है कि यहां लगातार पांचवें दिन रोजाना 2000 के दायरे में नये मामले आये. जून में प्रतिदिन आंकड़ा 4000 तक चला गया था. हाल ही में दिल्ली का हाल देश में कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित मुंबई की तरह हो गया था. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुधवार के बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे के दौरान 61 लोग दम तोड़ चुके हैं.
इसे भी देखेंः
दिल्ली: प्रियंका गांधी के सरकारी बंगले का आवंटन रद्द, 1 अगस्त तक खाली करने का आदेश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)