अहमदाबादः देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैलता जा रहा है. देशभर में अबतक 51 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1379 नए मामले आए हैं. इसके बाद राज्या में संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को 1,19,088 हो गयी.


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 14 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में मृतकों की संख्या 3,273 हो चुकी है. इसके साथ ही राहत वाली बात यह रही कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 1,652 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. राज्य में अब तक 99,808 लोग इलाज के बाद इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.


विभाग के अनुसार सूरत में 280 नए मामले सामने आए. अहमदाबाद में 171, राजकोट में 145, जामनगर में 129 और वडोदरा में 127 मामले सामने आए. राज्य में 16,007 मरीजों का उपचार चल रहा है. अहमदाबाद में संक्रमण के 171 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 34,408 हो गयी. शहर में चार और मरीजों की मौत हो जाने से यहां पर मृतकों की संख्या 1788 हो गयी.


बता दें कि लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण देश में 51 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है. वहीं अब तक कोरोना संक्रमण से 83,198 संक्रमित लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमण से देशभर में अभीतक 40,25,079 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. वहीं वर्तमान में 10,09,976 संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
भारतीय वकील या क्वींस काउंसल को पाक में जाधव का प्रतिनिधित्व करना चाहिए: विदेश मंत्रालय


हरसिमरत कौर ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, क्या NDA से भी अलग होगी अकाली दल? सुखबीर बादल ने कही ये बात