Coronavirus: भारत में कोरोना के मामलों में लगातार आ रही है कमी, जानें इन राज्यों में कोरोना की मौजूदा स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ दो लाख 86 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 48 हजार 994 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 54 हजार पर आ गए. अब तक कुल 98 लाख 83 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण का कहर अब भी जारी है. हालांकि देश में कोरोना संक्रमण अब कमजोर पड़ने लगा है और संक्रमण के मामले अब पहले से कम आ रहे हैं. बीते दिन और लगातार 12वें दिन देश में 25 हजार से कम और 21वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए. वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर से 20,035 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं 256 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इन सबके बीच राहत की बात यह है कि बीते दिन 23,181 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
भारत में कोरोना के कुल मामले 1 करोड़ दो लाख के पार वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ दो लाख 86 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 48 हजार 994 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 54 हजार पर आ गए. अब तक कुल 98 लाख 83 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. चलिए एक नजर डालते हैं देश के राज्यों में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति क्या है?
तेलंगाना में कोविड-19 के 461 नए मामले आए सामने
तेलंगाना में कोविड-19 के 461 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2.86 लाख से ज्यादा हो गई. वहीं संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,544 हो गई है. राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. राज्य सरकार ने एक बुलेटिन में 31 दिसंबर रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 108 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद रंगारेड्डी और मेडचल मल्काजगिरि में क्रमश: 44 और 41 मामले सामने आए.
राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,86,815 है, जिनमें से 2,79,456 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 5,815 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य में मृत्यु दर 0.53 फीसदी है और स्वस्थ होने की दर 97.43 फीसदी है.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 343 नए मामले आए सामनेमहाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 343 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,43,178 हो गई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए थे. जिले में संक्रमण से चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,958 हो गई. ठाणे जिले में मृत्यु दर 2.45 फीसदी है.उन्होंने बताया कि अब तक 2,33,168 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 95.88 फीसदी है. अधिकारी ने यह भी बताया कि जिले में 4,052 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं पड़ोसी जिले पालघर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,278 हो गई जबकि मृतक संख्या 1,186 है.
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के चार नए मामले आए सामने अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 4,945 हो गई. इस बाबत एक स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से छह और लोग स्वस्थ हुए हैं और अब केंद्रशासित प्रदेश में 57 मरीजों का उपचार चल रहा है. अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 4,826 है, वहीं संक्रमण से अब तक 62 लोगों की जान जा चुकी है।
मिजोरम में कोविड-19 के 12 नए मामले आए सामनेमिजोरम में कोविड-19 के 12 नए मामले आए सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 4,216 हो गए. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि लुंगलेई जिले में छह, आईजोल में पांच और कोलासिब में एक नया मामला सामने आया. अधिकारी ने बताया कि इनमें सीमा सुरक्षा बल के पांच कर्मी, सीआरपीएफ के दो जवान और सेना का एक जवान भी शामिल है. उन्होंने बताया कि मिजोरम में अभी 110 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 4,098 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं राज्य में वायरस से आठ लोगों की मौत हुई है.अधिकारी ने यह भी बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.21 प्रतिशत है. उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में अभी 1.8 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है.
ये भी पढ़ें
Train/Flights Schedule Today: कोहरे के कारण यातायात पर असर, कई ट्रेनें रद्द