नई दिल्ली: लॉकडाउन की वजह से देश में कोरोना के फैलने की रफ्तार बेहद कम हो गई है. या यूं कहिए कि कोरोना का ग्राफ फ्लैट हो गया है. सरकार ने दावा किया है कि भारत में कोरोना के फैलने की रफ्तार और डबलिंग रेट कम हुई. देश की जानी मानी डेटा एनालिस्ट प्रोफेसर शमिका रवि के मुताबिक लॉकडाउन लागू होने से पहले भारत में कोरोना के जो मामले हर चार दिन में दोगुने हो रहे थे वो अब 12 दिन में दोगुने हो रहे हैं. शमिका रवि का दावा है है कि अगर लॉकडाउन ना किया गया होता तो 22 अप्रैल तक देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या पांच लाख छत्तीस हजार होती जो अभी 21 हजार 700 है.


- 78 जिलों में 14 दिनों से नया केस नहीं आया
- 291 जिलों में कभी कोई केस नहीं आया
- 24 घंटे में 388 लोग ठीक हुए
- कोरोना से ठीक होने की दर 19.89 प्रतिशत है
- अब तक 4 हजार 257 लोग ठीक हो चुके हैं
- ट्रांसमिशन रोकने और डबलिंग रेट को कम करने में कामयाबी


बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 21700 हो गये हैं. 16689 एक्टिव पेशेंट हैं जबकि 4324 अब तक ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. 686 लोगों की अब तक मौत हुई हैं. तीन सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य जिनमें पहले नंबर पर महाराष्ट्र, दूसरे नंबर पर गुजरात और तीसरे नंबर पर दिल्ली है.


यह भी पढ़ें-


Corona Latest Update: देश में 21 हजार के पार पहुंचे संक्रमित मरीज, अबतक 686 लोगों की मौत | राज्यवार आंकड़े