नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का जो संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था कल उसका आखिरी दिन है. लेकिन कल ही सुबह 10:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि वे लॉकडाउन को बढ़ाने का एलान कर सकते हैं. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया जाएगा.


कुछ रियायतें दी जाने की उम्मीद


गौरतलब है कि 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी. इस दौरान ज्यादातर नेताओं का सुझाव था कि देश में लॉकडाउन को बढ़ाया जाए. चर्चा यह भी है कि लॉकडाउन पार्ट-2, अभी के लॉकडाउन से थोड़ा अलग हो सकता है. यानी इसमें कुछ रियायते दी जा सकती हैं. कुछ छूट का एलान प्रधानमंत्री की तरफ से किया जा सकता है.


किसानों के लिए हो सकता है एलान


मिसाल के तौर पर किसानों के लिए कोई एलान हो सकता है. क्योंकि ये समय रवि फसलों की कटाई का है, ऐसे में गांवों में किसानों को फसलों की कटाई के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुछ और ज्यादा छूट दी जा सकती है.


जरूरी सामानों की आपूर्ति की दिशा में क्या हो सकता है?


पीएम मोदी की कोशिश है कि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामानों की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रहे. सही समय पर उचित कीमत पर लोगों को सामान उपलब्ध हों. केंद्र सरकार राज्य सरकारों के समन्वय से स्थानीय उद्योगों में लगे मजदूरों और कर्मचारियों को लाने ले जाने के लिए विशेष ट्रेन और बस से चलाना चाहती है ताकि आवश्यक वस्तुओं से जुड़े उद्योगों में मजदूरों और कर्मचारियों की कमी ना रहे. इस दिशा में कोई एलान होने की उम्मीद जताई जा रही है.


देश को चार जोन में बांटकर हो सकता है फैसला?


मौजूदा समय में भारत के 300 जिलों में ही कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. ऐसे में बाकी जिलों में कुछ शर्तों के साथ छूट का एलान हो सकता है. सबसे महत्वपूर्ण ये कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए देश को चार हिस्सों में बांटा जा सकता है. इसमें रेड जोन, येलो जोन, ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन का नाम दिया जा सकता है.


रेड जोन वे इलाके होंगे जहां कोरोना वायरस के ज्यादा मामले हैं. जहां संक्रमण सीमित है उसे ऑरेंज जोन कहा जा सकता है. दोनों जगहों पर लॉकडाउन जारी रहेगा. येलो जोन में लॉकडाउन में छूट दिए जाने की उम्मीद है. छूट की कुछ शर्तें होंगी. वहीं ग्रीन जोन ऐसे इलाके होंगे जहां संक्रमण नहीं है, यहां लॉकडाउन में छूट दी जा सकती है.


COVID 19: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- पिछले 24 घंटे में 905 नए मामले आए, अब तक 980 लोग ठीक हुए