जनता कर्फ्यू के दौरान ना हों परेशान, एक क्लिक में जानें काम की सभी जरूरी खबरें
तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आज सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से इस कर्फ्यू की अपील की थी.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील की थी. इसके बाद आज सुबह 7 से ही ये शुरू हो चुका है और रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा. इस कर्फ्यू के दौरान दुकानें, मॉल, सुपरमार्केट सभी बंद रहेंगे. लेकिन जरूरत का पूरा सामान मिलता रहेगा. जानें आज क्या-क्या सामान बाजारों में उपलब्ध रहेगा.
आज दिल्ली में मदर डेयरी का दूध मिलेगा. - गुजरात में भी अमूल दूध की सप्लाई नहीं रुकेगी. - सरकार ने आश्वयक वस्तु सैनिटाइजर-मास्क की कीमत तय कर दी हैं. - अब 200 मिलीलीटर वाला हैंड सैनिटाइजर 100 रूपये में मिलेगा, जबकि दो परत वाला मास्क 8 रुपये और तीन परत वाला मास्क 10 रुपये में मिलेगा. - हैंड सैनिटाइजर बनाने में इस्तेमाल में आने वाले एल्कोहल की कीमत पर भी सीमा तय कर दी गई हैं. - पंजाब में सभी डिस्टलरीज को 10 दिन के लिए सैनिटाइजर बनाने की इजाजत मिली. - ICMR ने कोरोना टेस्ट के लिए 6 लाख से ज्यादा किट तैयार होने की बात कही. - नोएडा के अस्पताल में 'कोविद फाइटर रोबो' का ट्रायल किया जा रहा है. - ये रोबोट कोरोना मरीजों को दवाई और सामान देंगे. - 21 मार्च से 5 अप्रैल के बीच ट्रेन रद्द होने पर किराया वापस होगा.
ये भी पढ़ें
Janta Curfew Live Updates: जनता कर्फ्यू शुरू, पीएम मोदी की अपील- कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं आज भी जारी रहेगी मदर डेयरी की सप्लाई, कंपनी के एमडी बोले- हमारी तैयारी पूरी, घबराने की जरूरत नहीं