कोरोना वायरस: अमृतसर में कर्फ्यू का आज तीसरा दिन, सड़कें दिखीं खाली
कोरोना वायरस के चलते अमृतसर में कर्फ्यू का आज तीसरा दिन है.कर्फ्यू के कारण आज बाजार खाली दिखाई दिए.
![कोरोना वायरस: अमृतसर में कर्फ्यू का आज तीसरा दिन, सड़कें दिखीं खाली Coronavirus third day Curfew in Amritsar and roads empty ANN कोरोना वायरस: अमृतसर में कर्फ्यू का आज तीसरा दिन, सड़कें दिखीं खाली](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/25182518/WhatsApp-Image-2020-03-25-at-12.54.00-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमृतसर: अमृतसर में कर्फ्यू का आज तीसरा दिन है. जिसके चलते अमृतसर की सभी सड़कें सुनसान दिखाई दे रही हैं. हालांकि पिछले दो दिनों में कर्फ्यू का असर देखने को मिला और बहुत कम गिनती में लोग सड़कों पर नजर आए.
कल रात अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने लोगों को कुछ राहत देने के लिए कदम उठाए. जिसके चलते पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, सब्जी, किराना के समान की डिलीवरी आज घरों में की जा रही है. किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं है.
साथ ही डिप्टी कमिश्नर का कहना है कि तनाव से बचें. उन्होंने कहा कि आदेशों का पालन ना करने पर पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. वहीं अमृतसर में आज सुबह भीड़ दिखाई दी और सुबह 4:00 से 8:00 बजे रोजाना पेट्रोल पंप जरूरी सेवाओं के लिए ही खुले.
आज नवरात्रों का पहला दिन है जिसके कारण अमृतसर के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सके क्योंकि मंदिर ट्रस्ट ने दुर्गा मंदिर को पहले से ही बंद रखने का फैसला किया गया था. जिसके कारण मंदिर के सभी गेट बंद थे. साथ ही पुलिस ने दुर्गा मंदिर के बाहर नाकेबंदी की थी.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus: देश के 25 राज्यों में अब 562 लोग संक्रमित, जानें किस राज्य से कितने मामले सामने आए हैं
जैविक हथियार के रूप में COVID-19 का उपयोग करने के लिए चीन के खिलाफ अमेरिका में 200 खरब डॉलर का केस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)