Coronavirus Third Wave: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर ने दावा किया है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ चुकी है. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर आ रही है नहीं, आ गई है. देश के कई राज्यों में कोराना वायरस के मामले काबू में हैं, लेकिन महाराष्ट्र में अभी भी लगभग चार हज़ार केस रोज़ाना सामने आ रहे हैं.


किशोरी पेड़नेकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "अभी गणपती बप्पा आने वाले हैं, इसलिए मैंने एक एलान किया है कि 'मेरा घर मेरा बप्पा'. मैं अपने बप्पा को छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगी. 'मेरा मंडल मेरा बप्पा', जो मंडल के लोग हैं, उनको भी मंडल में 10-10 कार्यकर्ताओं को शिफ्ट में काम देना चाहिए. इधर उधर घूमना, बिना मास्क के बैठना. मंडल के लोग भी ज़िमेमदारी ले रहे हैं. मैं भी कहीं नहीं जाने वाली, क्योंकि तीसरी लहर आ रही है नहीं, आ गई है. नागपुर में एलान किया गया है. हर किसी को खुद का खयाल रखना चाहिए."


स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने क्या कहा


महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, "ओनम त्योहार में भीड़ इकट्ठा होने की वजह से केरला में मरीज़ों की संख्या बढ़ी है. महाराष्ट्र में पुणे समेत ऐसे चार से पांच ज़िले हैं, जहां कोरोना के मरीज़ों की संख्या ज़्यादा है." 


नागपुर के कॉलेज में एमबीबीएस के 11 छात्र कोरोना संक्रमित


नागपुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के कम से कम 11 छात्रों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. कॉलेज के डीन ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले दो दिन में इन छात्रों की जांच हुई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई.


दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ दिलीप गोडे ने कहा, “मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल में डेंगू के मरीजों का उपचार हो रहा है. जब हमारे दो छात्रों को बुखार हुआ तो हमें डेंगू का संदेह हुआ. उन्हें अस्पातल में भर्ती करने के पहले, हमने रेपिड एंटीजेन जांच कराई जिसमें रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई.”


उन्होंने कहा कि इन दो मामलों के सामने आने के बाद, डॉक्टर सभी छात्रों की जांच के लिए छात्रावास गए और उनमें से 60 में लक्षण पाए गए जिनकी आरटी पीसीआर जांच कराई गई.


सोमवार को आए जांच के नतीजे में नौ छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हुई। डीन ने कहा कि कॉलेज के कम से कम सौ छात्रों को क्वारंटीन में रखा गया है.



Kisan Mahapanchayat Update: अनिल विज बोले- शांति से जनसभा करें किसान, कानून हाथ में नहीं लेने देंगे


जम्मू कश्मीर: महबूबा मुफ्ती ने किया हाउस अरेस्ट होने का दावा, केंद्र के दावों को फर्जी करार दिया