Coronavirus Today: देश में अभी भी बड़ी संख्या में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46 हजार 164 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 607 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
34 हजार 159 लोग ठीक हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 34 हजार 159 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस बढ़कर तीन लाख 33 हजार 725 रह गए हैं.
अबतक 4 लाख 36 हजार 365 लोगों की मौत
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक तीन करोड़ 25 लाख 58 हजार 530 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से अबतक 4 लाख 36 हजार 365 लोगों की मौत हो चुकी है.
टीके की 60 करोड़ 38 लाख 46 हजार 475 खुराक दी गईं
वहीं, देश में टीकाकरण का कुल आंकड़ा 60 करोड़ 38 लाख 46 हजार 475 पर पहुंच गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17 लाख 87 हजार 283 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51 करोड़ 31 लाख 29 हजार 378 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.