Coronavirus Today: कोरोना के मोर्चे पर अच्छी खबर है, देश में कोरोना की रफ्तार धीरे धीरे कम हो रही है. रोज आने वाले नए मामलों और मौत की संख्या में लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 32 हजार 906 नए मामले सामने आए हैं. बीते दिन कोरोना से 2020 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अबतक कोरोना से 4 लाख 10 हजार 784 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले दिन 49 हजार 07 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. इसी के साथ रिकवरी रेट 97.22% पर पहुंच गया है.
कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति-
- कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 9 लाख 7 हजार 282
- कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 63 हजार 720
- कुल एक्टिव केस- 4 लाख 32 हजार 778
- कुल मौत- 4 लाख 10 हजार 784
देश में टीकाकरण की क्या स्थिति है?
बता दें कि देश में अबतक कोरोना वायरस वैक्सीन की 38 करोड़ 14 लाख 67 हजार 646 से ज्यादा डोज़ दी जा चुकी हैं. वहीं कल वैक्सीन की 40 लाख 65 हजार 862 डोज दी गई हैं. अब तक 30,66,12,781 लोगों को पहली डोज़ और 7,48,54,865 लोगों को दूसरी डोज़ दी जा चुकी हैं. देश में टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होने के बाद से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 11,41,34,915 लोगों को पहली खुराक और 38,88,828 को दूसरी खुराक लगी है. मंत्रालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र, इन आठ राज्यों में 18 से 44 वर्ष आयु समूह में 50 लाख से अधिक लोगों को पहली खुराक दी गई है.
अबतक कुल 43 करोड़ 40 लाख 58 हजार सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17 लाख 40 हजार 325 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 43 करोड़ 40 लाख 58 हजार 138 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
देश के अन्य प्रमुख राज्यों में कोरोना की ताजा की स्थिति-
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले
मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,90,193 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से एक भी व्यक्ति की मौत होने की सूचना नहीं है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 9,025 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के 52 जिलों में से केवल आठ जिलों में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के नये मामले पाए गये, जबकि बाकी 44 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला है.
छत्तीसगढ़ : कोविड-19 के 297 नये मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 297 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर अब 9,98,270 पहुंच गयी है. सोमवार को 170 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 394 लोगों ने गृह-पृथकवास पूरा किया. राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई.
झारखंड में पिछले पांच दिनों में कोविड से कोई मौत नहीं
झारखंड में पिछले पांच दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. राज्य में अभी तक कोविड-19 से कुल 5119 लोगों की मौत हुई. वहीं संक्रमण के 49 नये मामले आने के साथ ही अभी तक कुल 3,46,328 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में अभी तक कुल 3,40,798 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं वहीं फिलहाल 411 लोगों का कोविड का इलाज चल रहा है.
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नये मामले सामने आये, एक की मौत
गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नये मामले सामने आये हैं जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 8,24,274 हो गयी है. प्रदेश में 262 मरीज संक्रमण मुक्त हये हैं. पिछले 24 घंटे में महामारी से प्रदेश में एक मरीज की मौत हुयी है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 10,074 पर पहुच गया है. 262 संक्रिमत ठीक हुये हैं जिससे प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ कर 8,13,399 हो गयी है.
जम्मू-कश्मीर : कोविड-19 के 155 नये मामले, संक्रमण से कोई मौत नहीं
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 155 नये मामले आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,18,848 हो गयी है. पिछले तीन महीनों में पहली बार ऐसा हुआ है जब संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि नये मामलों में से 113 कश्मीर संभाग से जबकि 42 जम्मू संभाग से आए हैं. उन्होंने बताया कि श्रीनगर में सबसे ज्यादा 33 नये मामले आए हैं, वहीं कुलगाम में 14 नये मामले आए हैं.
हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नये मामले, और छह लोगों की मौत
हरियाणा में सोमवार को संक्रमण के 28 नए मामले आए हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से और छह लोगों की मौत हुई है. अभी तक कुल 7,69,307 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से कुल 9,556 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. संक्रमण से हिसार, पानीपत और सिरसा में एक-एक मरीजों की मौत हुई है. उसके अनुसार, सिरसा में पांच जबकि गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र और पलवल में चार-चार नये मामले आए हैं.
सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक, सरकार को घेरने की रणनीति के साथ लोकसभा टीम में बदलाव पर चर्चा संभव