Coronavirus Today: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13 हजार 91 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 340 लोगों की मौत हो गई. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 38 हजार 556 है, जो पिछले 266 दिनों में सबसे कम है. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.


देश में अबतक 4,62,189 की मौत


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर आज तीन करोड़ 44 लाख 1 हजार 670 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख 38 हजार 556 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,62,189 हो गई.




देश में 3,38,00,925 लोग ठीक हुए


देश में लगातार 34 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 137 दिनों से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का करीब 0.41 फीसदी है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक कुल 3,38,00,925 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर करीब 1.34 फीसदी है.


राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 110 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 57 लाख 54 हजार 817 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 110 करोड़ 23 लाख 34 हजार 225 डोज़ दी जा चुकी हैं.


यह भी पढ़ें-


Aryan Khan Drugs Case: abp न्यूज़ के Operation WhatsApp का बड़ा असर, किरण गोसावी से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस 


Tamil Nadu Rains: आज तमिलनाडु के तट पर पहुंच सकता है चक्रवाती तूफान, 9 जिलों में रेड अलर्ट, अबतक 12 की मौत