Coronavirus Today: देश में अभी भी बड़ी संख्या में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25 हजार 467 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 354 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.



















स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 39 हजार 486 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 17 लाख 20 हजार 112 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस घटकर तीन लाख 19 हजार 551 रह गए हैं. 


अबतक 4 लाख 35 हजार 110 लोगों की मौत


आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक तीन करोड़ 24 लाख 74 हजार 773 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से अबतक 4 लाख 35 हजार 110 लोगों की मौत हो चुकी है.


टीके की 58 करोड़ 89 लाख 97 हजार 805 खुराक दी गईं


वहीं, देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की 63 लाख 85 हजार 298 डोज़ दी गईं. जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 58 करोड़ 89 लाख 97 हजार 805 पर पहुंच गया है.  भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में 23 अगस्त 2021 तक 50 करोड़ 93 लाख 91 हजार 792 कोविड टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 16 लाख 47 हजार 526 टेस्ट कल किए गए. 


यह भी पढ़ें-


Covid Vaccine: देश में अबतक 1.6 करोड़ लोगों ने समयसीमा के अंदर नहीं ली दूसरी डोज़, सबसे ज्यादा बुजुर्ग शामिल


केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के आदेश जारी, जनआशीर्वाद रैली में सीएम ठाकरे को कहे अपशब्द