Coronavirus Today: देश में पिछले 24 घंटों में 31 हजार 222 नए केस दर्ज, 290 लोगों की मौत
Coronavirus Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31 हजार 222 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 290 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
![Coronavirus Today: देश में पिछले 24 घंटों में 31 हजार 222 नए केस दर्ज, 290 लोगों की मौत Coronavirus Today: India reports 31,222 new cases and 290 deaths Coronavirus Today: देश में पिछले 24 घंटों में 31 हजार 222 नए केस दर्ज, 290 लोगों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/07/800055cdc76d12437597f7f28388b0d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Coronavirus Today: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. अभी भी बड़ी संख्या में मामले दर्ज हो रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31 हजार 222 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 290 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
42 हजार 942 लोग ठीक हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 42 हजार 942 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 22 लाख 24 हजार 937 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 3 लाख 92 हजार 864 हो गए हैं.
अबतक 4 लाख 41 हजार 42 लोगों की मौत
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक 3 करोड़ 30 लाख 58 हजार 843 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से अबतक 4 लाख 41 हजार 42 लोगों की मौत हो चुकी है.
टीके की 69 करोड़ 90 लाख 62 हजार 776 खुराक दी गईं
वहीं, देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ 13 लाख 53 हजार 571 डोज़ दी गईं. जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 69 करोड़ 90 लाख 62 हजार 776 पर पहुंच गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 26 हजार 56 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 53 करोड़ 31 लाख 89 हजार 348 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
केरल में 19 हजार 688 नए मामले दर्ज
बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19 हजार 688 नए मामले सामने आए है. वहीं 28 हजार 561 मरीज कोरोना से ठीक हुए और 135 मौतें हुईं. राज्य में अब पॉजिटिविटी दर 16.71 फीसदी है.
यह भी पढ़ें-
Covid Guidelines: किसी दूसरे राज्य में जाने से पहले जान लें क्या हैं यात्रा के नियम? किसे मिली है छूट और किसे है मनाही
निपाह वायरस का खतरा: AIIMS के विशेषज्ञ ने कहा- बिना धोए गिरे हुए फल खाना खतरनाक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)