Coronavirus Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35 हजार 662 केस दर्ज, 23260 सिर्फ केरल से
Coronavirus Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35 हजार 662 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 281 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
Coronavirus Today: देश में अब बड़ी संख्या में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35 हजार 662 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 281 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
33 हजार 798 लोग ठीक हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 33 हजार 798 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 26 लाख 32 हजार 222 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 3 लाख 40 हजार 639 हो गए हैं.
देश में कल लगी कोरोना की 2.50 करोड़ से ज्यादा डोज़
देश में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर टीकाकरण अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए टीके की 2.50 करोड़ से ज्यादा खुराक देकर एक रिकॉर्ड बनाया. देश में अब तक दी गई कुल खुराक मध्यरात्रि 12 बजे 79.33 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. इससे पहले दैनिक खुराक का रिकॉर्ड चीन ने बनाया था, जहां जून में 2.47 करोड़ टीके लगाए गए थे.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 48 हजार 833 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 55 करोड़ 7 लाख 80 हजार 273 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
केरल में 23 हजार 260 नए मामले दर्ज
बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 23 हजार 260 नए मामले सामने आए है. वहीं 131 लोगों की मौत हो गई. केरल में कल 20 हजार 388 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 88 हजार 926 हो गई है. वहीं अबतक इस महामारी से 23 हजार 296 लोगों की मौत हो चुकी है.