1. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज शाम करीब चार बजे बताया कि देश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या अब 12759 तक पहुंच गई है. उनके मुताबिक इनमें से 420 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1515 मरीज अब तक ठीक भी हुए हैं. मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश के 325 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है. देश में अभी तक 2,90,401 कोरोना टेस्ट हुए हैं. बुधवार को 30,043 टेस्ट कराए गए. https://bit.ly/2wOu2Bq


2. कोरोना वायरस को लेकर आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने बेहद सहयोगात्मक अंदाज में कहा कि ये समय राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का नहीं, बल्कि एकजुट होकर कोरोना से मुकाबला करने का है. उन्होंने कहा कि उनके प्रधानमंत्री मोदी से मतभेद हैं, लेकिन ये समय लड़ने का नहीं है. सरकार की तरफ से क्या कमी रह गई, इसका जवाब वो तब देंगे जब देश कोरोना को हरा देगा. https://bit.ly/2VeiOj6

3. मुंबई के बांद्रा में इकट्ठा हुई भीड़ के मामले में गिरफ्तार किए गए ABP माझा के संवाददाता राहुल कुलकर्णी को जमानत मिल गई है. पत्रकार की गिरफ्तारी की चौतरफा आलोचना हो रही थी. एबीपी न्यूज़ नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडे ने कहा, "मैं हर उस पत्रकार का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने जिम्मेदार पत्रकारिता के प्रति अपना समर्थन दिया." राहुल की गिरफ्तारी को एनबीए और बीईए ने फ्री प्रेस पर हमला बताया और कठोर निंदा की. https://bit.ly/2RHIWR4

4. दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में पिज्जा डिलीवरी करने वाले एक डिलीवरी बॉय का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद मालवीय नगर और आस पास रहने वाले 72 परिवारों को क्वॉरंटीन किया गया है और अब सरकार इन 72 परिवार के लोगों का कोरोना संक्रमण का टेस्ट करवाने की तैयारी कर रही है. पिज्जा डिलीवरी बॉय के संपर्क में आए परिवार के लोगों का भी टेस्ट होगा.https://bit.ly/2xpDHib

5. कोरोना वायरस महामारी के बीच खबरों में आए वीडियो कॉलिंग एप ज़ूम को लेकर गृह मंत्रालय ने गाइडलाईन जारी कर कहा है कि ये एप सुरक्षित नहीं है. गृह मंत्रालय का कहना है कि इस एप के जरिए आपकी प्राइवेसी का हनन हो सकता है. एडवाइजरी में कहा गया है कि इस एप का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें. ये एडवाइज़री ऐसे समय में आई है जब कई कंपनियां अपने कर्मचारियो के साथ इस एप के जरिए मीटींग कर रही हैं. https://bit.ly/3enJvcF

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.