नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संकट के बीच राहत की एक खबर आई है. देश में अबतक 102 मरीजों ने कोरोना वायरस बीमारी से जंग जीत ली है. इन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. ये खबर ऐसे वक्त सामने आई है जब पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर दहशत फैली हुई है. हालांकि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

किस राज्य में कितने मरीज ठीक हुए?

महाराष्ट्र में 25, केरल में 16, उत्तर प्रदेश में 11, हरियाणा में 17, कर्नाटक में 5, दिल्ली में 6, तमिलनाडु में 4, लद्दाख में तीन, राजस्थान में तीन, हिमाचल प्रदेश में दो, उत्तराखंड में दो, तेलंगाना, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और आंध्र प्रदेश में एक-एक मरीज ठीक हुआ है.

किस राज्य में कितनी मौत हुई?

सबसे ज्यादा 7 मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद गुजरात में पांच, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश और राजधानी दिल्ली में दो-दो, केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, पश्चिम बंगाल, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत हुई है. वहीं,

अबतक 1100 से ज्यादा लोग संक्रमित

देश में जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या रूकने का नाम नहीं ले रही. देश के 27 राज्यों में फैले एक जानलेवा वायरस की वजह से अबतक 1140 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 27 लोगों की मौत हो चुकी है. दो राज्यों केरल और महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है.

राज्यकोरोना के कुल मामलेठीक हुएमृत्यु
केरल194191
महाराष्ट्र193258
कर्नाटक8053
उत्तर प्रदेश75110
तेलंगाना6911
गुजरात5815
राजस्थान5730
दिल्ली5362
तमिलनाडु5041
पंजाब3811
हरियाणा33170
मध्य प्रदेश3302
जम्मू-कश्मीर3112
आंध्र प्रदेश1910
पश्चिम बंगाल1901
लद्दाख1330
बिहार1101
अंडमान और निकोबार900
चंडीगढ़800
छत्तीसगढ़700
उत्तराखंड720
गोवा500
हिमाचल प्रदेश301
ओडिशा300
मणिपुर100
मिजोरम100
पुदुच्चेरी100

यह भी पढ़े-

Coronavirus: अक्षय कुमार ने डोनेट की इतनी बड़ी रकम, PM मोदी ने ऐसे कहा 'शुक्रिया'

PICTURES: प्रवासी मजदूरों की बेबसी जारी, कोई पैदल तो कोई रिक्शा चलाकर जा रहा है घर