COVID-19: भारत में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 17656 हुई, पढ़ें राज्यवार आंकड़े
सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के केस का आंकड़ा दो हजार की संख्या को पार कर चुका है. वहीं गोवा में सात मामले आए और अब इलाज के बाद सभी ठीक हो गए हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के अब तक कुल 17656 मामले सामने आ चुके हैं और 559 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना के केस के डबलिंग रेट में सुधार देखने को मिला है और ये 7.5 दिन हो गया है. लॉकडाउन से पहले ये रेट 3.4 दिन था. यानी लॉकडाउन का असर साफ दिख रहा है. 20 अप्रैल देश में लॉकडाउन का 27 वां दिन रहा.
यहां पढ़ें राज्यवार आंकड़े
देश के 31 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में पाए गए हैं. यहां 4203 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इनमें से 507 लोग ठीक हुए हैं और 223 लोगों की मौत हुई है. आंध्र प्रदेश में 722, अंडमान निकोबार में 15, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 35, बिहार में 96, चंडीगढ़ में 26, छत्तीसगढ़ में 36, दिल्ली में 2003 और गोवा में सात मामले आए. हालांकि, अब गोवा के सभी मरीज ठीक हो गए हैं.
इसके अलावा गुजरात में 1851, हरियाणा में 233, हिमाचल प्रदेश में 39, जम्मू-कश्मीर में 350, झारखंड में 42, कर्नाटक में 395, केरल में 402, लद्दाख में 18, मध्य प्रदेश में 1485, मणिपुर में 2, मेघालय में 11, मिजोरम में एक, ओडिशा में 68, पुडुचेरी में 7, पंजाब में 219, राजस्थान में 1478, तमिलनाडु में 1477, तेलंगाना में 873, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 44, उत्तर प्रदेश में 1176 और पश्चमि बंगाल में 339 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
चार राज्यों के कुछ जिलों में स्थिति गंभीर- गृह मंत्रालय
सोमवार को करीब चार बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के केस का डबलिंग रेट 20 दिन से अधिक है. 59 ऐसे जिले हैं जहां पर पिछले 14 दिनों से कोरोना वायरस का कोई केस नहीं आया है. गोवा कोरोना वायरस से मुक्त हो गया है. वहीं गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि चार राज्यों के कुछ जिलों में स्थिति गंभीर है, जहां विशेष टीमें भेजी गई हैं.
COVID-19: जानें देश में कहां स्थिति गंभीर और कहां आया है सुधार