नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या देश में 30 हजार के करीब पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शाम को करीब साढ़े पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 29974 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 937 लोगों की मौत हुई है और 7027 मरीज ठीक हुए हैं.


देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा फिलहाल करीब 23 फीसदी है, जिसे बेहतर स्थिति कहा जा सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के मामले दोगुने होने की दर अब 10.2 दिन है. मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि बीते 28 दिनों से 17 जिलों में कोरोना वायरस का कोई भी नया मामला नहीं आया है.


उन्होंने प्लाज्मा थेरेपी को लेकर कहा कि COVID 19 के लिए देश में क्या दुनिया भर में कोई अप्रूव थेरेपी नहीं है. प्लाज्मा थेरेपी प्रायोगिक चरण में है, लेकिन अभी यह दावा करने के पर्याप्त सबूत नहीं हैं कि प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल कोविड-19 के इलाज के तौर पर किया जा सकता है .


किस राज्य में हैं कितने मामले?


आंध्र प्रदेश में 1259, अंडमान निकोबार में 33, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 38, बिहार में 346, चंडीगढ़ में 40, छत्तीसगढ़ में 37, दिल्ली में 3108, गोवा में 7, गुजरात में 3548, हरियाणा में 296, हिमाचल प्रदेश में 40, जम्मू-कश्मीर में 546 कोरोना पॉजिटिव हैं.



झारखंड में 103, कर्नाटक में 520, केरल में 482, लद्दाख में 22, मध्य प्रदेश में 2368, महाराष्ट्र 8590, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 118 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं.



वहीं पुडुचेरी में 8, पंजाब में 313, राजस्थान में 2262, तमिलनाडु में 1937, तेलंगाना में 1004, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 51, उत्तर प्रदेश में 2043 और पश्चमि बंगाल में 697 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- कोरोना के लिए अभी कोई मान्य थेरेपी नहीं, प्लाज्मा थेरेपी को लेकर प्रयोग चल रहे हैं