COVID-19: देश में मौत का आंकड़ा 800 के पार, पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 26917 हुई
भारत में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 26917 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक इलाज के बाद 5913 लोग ठीक हो चुके हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के अब तक 26917 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसमें 20177 एक्टिव मरीज हैं. इलाज के बाद 5913 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा अभी तक देश में इस वायरस की वजह से आठ सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और ये आंकड़ा 826 तक पहुंच गया है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद गुजरात और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का नंबर है.
पढ़ें राज्यों के आंकड़े
देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. यहां अब तक 7628 केस सामने आ चुके हैं और 323 लोगों की मौत हो चुकी है. देश के 32 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में पाए गए हैं. यहां 7628 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इनमें से 1076 लोग ठीक हुए हैं और 323 लोगों की मौत हुई है. आंध्र प्रदेश में 1097, अंडमान निकोबार में 33, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 36, बिहार में 251, चंडीगढ़ में 30, छत्तीसगढ़ में 37, दिल्ली में 2625 और गोवा में सात मामले आए. हालांकि, अब गोवा के सभी मरीज ठीक हो गए हैं.
इसके अलावा गुजरात में 3071, हरियाणा में 289, हिमाचल प्रदेश में 40, जम्मू-कश्मीर में 494, झारखंड में 67, कर्नाटक में 501, केरल में 458, लद्दाख में 20, मध्य प्रदेश में 2096, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 103, पुडुचेरी में 7, पंजाब में 298, राजस्थान में 2083, तमिलनाडु में 1821, तेलंगाना में 991, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 50, उत्तर प्रदेश में 1843 और पश्चमि बंगाल में 611 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.