अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मास्क की कमी को देखते हुए शुक्रवार को लोगों से इसके विकल्प के रूप में ‘गमछा’ बांधने को कहा.


मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मॉस्क अस्पतालों में काम करने वाले या आइसोलेशन केंद्र में रह रहे लोगों के लिए अनिवार्य है. यह भय पैदा किया जा रहा है जो लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं करेंगे वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं.’’


उन्होंने कहा, ‘‘अस्पतालों में काम कर रहे लोगों के लिए पर्याप्त संख्या में मास्क हैं, लेकिन साथ ही सरकार के लिए यह संभव नहीं है कि वह राज्य के सभी 40 लाख लोगों को मास्क बांटे. इसलिए मेरा आप सभी से अनुरोध है कि एहतियाती उपाय के तहत मास्क की जगह ‘जल गमछा’ का इस्तेमाल करें.’’



मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि जरूरी नहीं होने पर घरों से नहीं निकलें और सामाजिक मेल-मिलाप से दूरी बनाए रखें.


आपको बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 885 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन त्रिपुरा में अभी तक कोराना से संक्रमित किसी मरीज़ की पुष्टि नहीं हुई है.


ये भी पढ़ें:
COVID-19 मामलों के साथ बढ़ा तीसरे चरण का खतरा, सरकार ने तेज की स्वास्थ्य इंतजामों की तैयारी 

कोरोना वायरस के चलते HRD मंत्री के निर्देश पर NEET की परीक्षा स्थगित