UK Relaxes Covid Travel: ब्रिटेन ने कोविड-19 की यात्रा संबंधी पाबंदियों में बदलाव करते हुए भारत को ‘रेड’ सूची से निकाल कर ‘एम्बर’ सूची में डाल दिया है. इसके तहत भारत से आने वाले वे यात्री जिनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है, उन्हें अब 10 दिन होटल में पृथक-वास में रहने की जरूरत नहीं होगी.


‘एम्बर’ सूची का क्या मतलब है?


अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए ब्रिटेन के ‘ट्रैफिक लाइट सिस्टम’ के तहत ‘एम्बर’ सूची वाले देशों से आने वाले लोगों को घर में 10 दिन पृथक-वास में रहना होता है. परिवहन विभाग की ओर से जारी यह बदलाव रविवार को स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजे से अमल में आएगा.


8 अगस्त से अमल में आएंगे सभी बदलाव


ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ यूएई, कतर, भारत और बहरीन को ‘रेड’ सूची से निकाल ‘एम्बर’ सूची में डाल दिया गया है. यह सभी बदलाव आठ अगस्त को सुबह चार बजे से अमल में आएंगे. हालांकि हमें अब भी सतर्क रहने की जरूरत है. दुनिया भर में परिवारों, दोस्तों और व्यवसायों से जुड़ने के इच्छुक लोगों के लिए और अधिक गंतव्य खोलना बहुत अच्छी खबर है, जिसका श्रेय हमारे सफल घरेलू टीकाकरण अभियान को जाता है.’’


इंग्लैंड आने से पहले ही कोविड-19 की दो जांच की ‘बुकिंग’ करानी होगी


देश के कानून के तहत ‘एम्बर’ सूची में शामिल देशों के यात्रियों को अपनी रवानगी से तीन दिन पहले कोविड-19 संबंधी जांच करानी होगी और इंग्लैंड आने से पहले ही कोविड-19 की दो जांच की ‘बुकिंग’ करानी होगी और यहां पहुंचने के बाद ‘पैसेंजर लोकेटर फार्म’ भरना होगा. वहीं, यात्री को 10 दिन के लिए घर में या किसी अन्य स्थान पर पृथक-वास में रहना होगा.


ब्रिटेन में 18 साल से कम उम्र के लोग या वे लोग जिनका पूर्ण टीकाकरण ब्रिटेन में हुआ है, या जिन्होंने यूरोपीय संघ और अमेरिका में कोविड-19 रोधी टीके की दो खुराक ली हैं, उन्हें 10 दिन तक पृथक-वास में रहने की जरूरत नहीं है.


यह भी पढ़ें-


भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में 41 साल बाद जीता कोई पदक, अमरिंदर सिंह बोले- ये कांस्य सोने के बराबर


Corona Delta Variant: डेल्टा वेरिएंट को लेकर क्या-क्या कंफ्यूजन हैं, जानिए कितना है खतरनाक