COVID 19: 'राज्य सरकारें अलर्ट पर रहें, सभी को साथ मिलकर काम करना है,' स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक में बोले मनसुख मांडविया
China में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. चीन की स्थिति को देखते हुए भारत में केंद्र सरकार और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की.
Mansukh Mandaviya: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर भारत सरकार अब पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रही है. बीते तीन दिनों से हाई लेवल बैठकों का दौर जारी है. कोरोना को रोकने के लिए हर स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. गुरुवार को प्रधानमंत्री (PM) ने हाई लेवल बैठक की. वहीं शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की.
इस बैठक में सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री मौजूद रहे. मनसुख मांडविया ने बैठक में कोविड-19 की रोकथाम की तैयारियों को लेकर चर्चा की. बैठक में मांडविया ने राज्यों को अलर्ट पर रहने और कोविड-19 प्रबंधन के लिए पूरी तैयारी रखने की सलाह दी. मांडविया ने बैठक में कहा कि केंद्र और राज्यों को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है, जैसा कि पिछली बार किया गया था.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में राज्यों को निगरानी प्रणाली मजबूत करने की सलाह दी. इसी के साथ उन्होंने राज्यों से कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने और अस्पतालों में बुनियादी ढांचे की तैयारी करने को कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है, ताकि देश में मौजूद नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके.
अलर्ट पर राज्य सरकारें
इससे पहले, गुरुवार को कर्नाटक से लेकर बंगाल और दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक कोरोना को लेकर राज्य सरकारों ने बैठकें की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी गुरुवार को कोरोना पर आपात बैठक की अध्यक्षता की थी. बैठक के बाद उन्होंने दिल्ली सरकार की तैयारियों की जानकारी मीडिया से साझा की थी. केजरीवाल ने यह भी बताया था कि दिल्ली में अभी तक ओमिक्रोन के सब वेरिएंट BF.7 का एक भी केस नहीं मिला है.
जीनोम सीक्वेंसिंग पर फोकस
केंद्र ने राज्य सरकारों को कोरोना पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाने के निर्देश दिए हैं. लगभग सभी राज्य सरकारों अब कोरोना पॉजिटिव केस के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज रही हैं. जीनोम सीक्वेंसिंग से इस बात का पता लगाया जाएगा कि कोरोना के कितने नए वेरिएंट इस वक्त देश में मौजूद हैं.
'बूस्टर डोज जरूर लगवाएं'
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है. उन्होंने शुक्रवार को कहा, "मैं कर्नाटक के लोगों से जल्द से जल्द बूस्टर डोज लेने की अपील करता हूं. लोगों को विशेष रूप से इनडोर स्थानों पर मास्क पहनना चाहिए और सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए. आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हमारे साथ एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं और हम केंद्र के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे."
देश में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति
गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 163 नए केस आए हैं. अब देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,46,76,678 हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 3,380 है. बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में दो और दिल्ली में एक व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हुई है. कुल मृतकों की संख्या 5,30,690 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,42,608 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: मुस्लिम महिला ने भेंट की शिवजी की मूर्ति तो कुछ ऐसा था राहुल गांधी का रिएक्शन, देखें तस्वीर