Coronavirus Spike: कोरोना की नई लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य मंत्री की बैठक, कहा- 'हल्के में न लें, 10 और 11 अप्रैल को होगी मॉक ड्रिल'
Coronavirus Spike: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश में बढ़ते जा रहे कोरोना केसों को लेकर राज्यों और UTs के स्वास्थ्य मंत्रियों संग समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा सतर्क रहने की जरूरत है.
Coronavirus Spike In India: बैठक मे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश में बढ़ते जा रहे कोरोना केसों को लेकर चिंता जाहिर की है. इसके लिए उन्होंने देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान कोविड टेस्टिंग एवं जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने पर बात हुई. ये बैठक दिल्ली में चल रही थी.
'हमें सतर्क रहना है'
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मांडविया ने कहा कि हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है. उन्होंने सभी स्वास्थ्य मंत्रियों से निवेदन किया कि वो अपने राज्यों में कोविड की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर समीक्षा बैठक करें. इस दौरान उन्होंने 10 व 11 अप्रैल को पूरे देश में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल (Mock Drill) कराने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को भी अस्पतालों का दौरा करने को कहा है.
Chaired a meeting to review COVID-19 situation with the Health Ministers of the States & Union Territories. Stressed on increasing covid testing & genome sequencing along with following COVID appropriate behaviour.
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) April 7, 2023
We have to be alert & avoid spreading any unnecessary fear. https://t.co/VdHazObxTS
सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य सरकारों से कहा कि वह कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने स्तर पर तैयारियों को पुख्ता करें. उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जागरूक किया जाए और लोग भी इसे लेकर ढिलाई न बरतें.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 6 अप्रैल की कोरोना केसों की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 5,335 मामले केस सामने आए हैं. ये आंकड़ा बीते 195 दिन में सबसे अधिक है. इससे पहले बीते साल 23 सितंबर को 5,383 केस सामने आए थे. इसी के साथ देश में एक्टिव केसों की संख्या 25,587 हो गई है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Corona: महाराष्ट्र में कितनी तेजी से बढ़ रहा कोरोना? इन जिलों ने बढ़ाई चिंता, जानें हैरान करने वाले आंकड़े