नई दिल्ली: कोरोना के नए मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटो में 1 लाख 68 हज़ार 912 नए मामले सामने आए हैं और 904 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों में 10 राज्यों से सबसे ज्यादा नए मामले हैं और सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. वहीं, सबसे ज्यादा एक्टिव केस यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है वो भी महाराष्ट्र में ही हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ 35 लाख 27 हज़ार 717 हो गई है, जबकि अब तक कुल 1 लाख 70 हज़ार 179 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. भारत मे 12 लाख 1 हज़ार 9 एक्टिव केस हैं, यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है. ये कुल संक्रमित लोगों का 8.88% है.
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 83.02% 10 राज्यों से रिपोर्ट हुए हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान. सबसे ज्यादा मामले 63 हज़ार 294 नए मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 15 हज़ार 276, दिल्ली में 10 हज़ार 774, छत्तीसगढ़ में 10 हज़ार 521, कर्नाटक में 10 हज़ार 250, केरल में 6 हज़ार 986, तमिलनाडु में 6 हज़ार 618, मध्य प्रदेश में 5 हज़ार 939, गुजरात मे 5 हज़ार 469 और राजस्थान में 5 हज़ार 105 नए मामले सामने आए हैं.
इसी तरह पिछले 24 घंटों में 904 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. 89.16% मौतें दस राज्यों में हुई हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, और झारखंड. सबसे ज्यादा 349 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 122, उत्तर प्रदेश में 67, पंजाब में 59, गुजरात मे 54, दिल्ली में 48, कर्नाटक में 40, मध्य प्रदेश में 24, तमिलनाडु में 22 और झारखंड में 21 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कुल 12 लाख 1 हज़ार 9 एक्टिव केस हैं जिसमें से 70.16% एक्टिव केस पांच राज्यों में है. सबसे ज्यादा 47.22% एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं, छत्तीसगढ़ में 7.52%, उत्तर प्रदेश में 5.93%, कर्नाटक में 5.77% और केरल में 3.72% एक्टिव केस हैं.
इन आंकड़ों से साफ है कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं फिर चाहे बात नए केस की हो, संक्रमण से मौत की या फिर एक्टिव केस की. महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी हालत दिन ब दिन खराब हो रहे हैं. यहां भी हर दिन नए मामले बढ़ते जा रहे हैं.