Coronavirus: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में गुरुवार तक कोरोनावायरस संक्रमण के 2,241 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिसके बाद से इस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 95,333 हो गई है. 84 लोगों की मौत के बाद इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 3,282 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में पहली बार पांच देशों, क्षेत्रों और इलाकों से सीओवीआईडी-19 (कोरोनावायरस) से संक्रमित मामलों की जानकारी मिली है.


डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस एडहानोम गेब्रेयेसस ने बुधवार को एक ब्रीफिंग के दौरान वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण को लागू करने के महत्व पर जोर दिया था.


भारत में क्या है स्थिति


हिंदुस्तान में कोरोना के 31 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. कोरोना वायरस को लेकर बेहद सख्त एहतियात बरती जा रही है. एयरपोर्टों पर 6550 फ्लाइटों से कुल 6,49,452 यात्रियों की जांच की गई है. इसके अलावा, 29607 व्‍यक्तियों को आईडीएसपी कम्‍यूनिटी सर्विलांस में रखा गया है और इनके संपर्क में आने वाले व्‍यक्तियों पर नजर रखी जा रही है.


केंद्र सरकार पूरी तरह से मुस्तैद, एयरपोर्ट पहुंचे हर्षवर्धन


कोरोना से निपटने के लिए सरकार पूरी तैयारी में जुटी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे और कोरोना की जांच को लेकर तैयारी का जायजा लिया. हर्षवर्धन ने स्वास्थय मंत्रालय में एक अहम बैठक भी की जिसमें दिल्ली के अस्पतालों के प्रतिनिधी और बड़े अफसर शामिल हुए. करोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए गृह सचिव ने पड़ोसी देशों से सटने वाले राज्यों के आला अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की.


क्या है कोरोना वायरस


डब्ल्यूएचओ के मुताबिक तेजी से फैल रहे इस वायरस का संबंध सी-फूड से है. कोरोना वायरस से से लोग बीमार हो रहे हैं क्योंकि विषाणुओं का एक समूह है जो शरीर को सीधा इफेक्ट कर रहा है. यह वायरस ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी फैल रहा है.


क्या हैं इसके लक्षण


कोरोनावायरस के लक्षण की बात की जाए तो सबसे पहले बुख़ार होता है. इसके बाद सूखी खांसी होती है और फिर एक हफ़्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है. हालांकि ऐसी स्थिति में यह कह पाना सही नहीं होगा कि आपको कोरोना वायरस है. ज़ुकाम और फ्लू में भी ऐसी स्थिति उत्तपन्न होती है इसलिए अगर ये लक्षण हैं तो आपको तुरंत जांच करवाना चाहिए.


कैसे करें बचाव


हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से बार-बार धोएं. खांसते वक्त टिशू का इस्तेमाल करें. टिशू न होने की हालात में खांसते वक्त बाजू का इस्तेमाल करें. बिना हाथ धोए आंख, नाक या मुंह को न छूएं. हालांकि, इन लक्षणों का मतलब ये नहीं है कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है. कुछ और वायरस में भी इसी तरह के लक्षण पाए जाते हैं.


थर्मल गन की मदद से की जा रही है जांच
कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर थर्मल गन लेकर एक्सपर्ट्स को तैनात किया गया है. थर्मल गन से भारत आने वालों की स्क्रीनिंग की जा रही है. चीन, इंग्लैंड, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर, जापान और कोरिया जैसे देशों से आने वालों की विशेष थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.


अभी तक की जानकारी से ये बात सामने आई है कि थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए ही कोरोना पीड़ित की पहचान संभव है. विशेषज्ञ मानते हैं कि थर्मल स्क्रीनिंग से एक स्वस्थ्य व्यक्ति और विषाणु से ग्रस्त व्यक्ति में अंतर पता चल जाता है.


कोरोना वायरस के चलते थर्मल गन की मांग बढ़ गई है. लोग इस गन को ऑनलाइन खरीद रहे हैं. ई- कॉमर्स वेबसाइट पर यह गन 3 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक में मिल रही है. लेकिन इस गन का प्रयोग विशेषज्ञ की मदद से करना चाहिए. बताया जा रहा है कि इस गन का सेहत पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है.


थर्मल गन को सिर पर लगाने से शरीर का तापमान पता किया जाता है. इस गन के प्रयोग से वायरस पीड़ित व्यक्ति का पता लगाने में आसानी होती है. तापमान में वृद्धि होने पर मेडिकल के लिए भेजा जाता है.


Coronavirus: ईरान में कोरोना वायरस का कहर, 107 लोगों की मौत, 3500 से ज्यादा संक्रमित


सच्चाई का सेंसेक्स: क्या पुरुषों पर Corona का खतरा ज्यादा? देखिए कोरोना वायरस पर वायरल दावों का सच