मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने आदेश जारी किया है कि दफ्तरों में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारियों से ही काम काराया जाएं, ताकि कोरोना से बचने के लिये भीड़ कम की जा सके. सरकार का यह नियम ठीक से लागू हो, इसके लिये लगातार तमाम कंपनियों के दफ्तरों पर सरकार की तरफ से नजर भी रखी जा रही है.


मुंबई से सटे भायंदर इलाके में ऐसे ही एक कॉल सेंटर पर कार्रवाई की गयी है, जहां 50 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों के साथ कॉल सेंटर के दफ्तर में काम किया जा रहा था. यह कॉल सेंटर एशियन पेंट का बताया जा रहा है. जहां करीब 500 युवक और युवतियों से काम कराया जा रहा था.


दरअसल कोरोना वायरस के कहर से हर आदमी डरा हुआ है, जिन लोगों के बच्चे दफ्तर जाकर अभी भी काम कर रहे हैं, उनके अभिभावक परेशान हैं. इस कॉल सेंटर में काम करने वाले युवकों और युवतियों के अभिभावकों ने अपने बच्चों की चिंता करते हुए इसकी शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद पुलिस ने इस कॉल सेंटर पर कार्रवाई की और सभी कर्मचारियों को कॉल सेंटर से बाहर निकाला.


भायंदर में इस इलाके की नगर सेविका दीपाली मोकाशी के मुताबिक इस इलाके में कई कॉल सेंटर चलते हैं, जहां पर महाराष्ट्र सरकार के आदेश का पालन न करते हुए 50 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है, जिनकी हम पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं. सब पर कार्रवाई की जायेगी और भीड़ को कम करने का प्रयास किया जायेगा.


ये भी पढ़ें:


कोरोना का असर: लखनऊ हवाई अड्डे पर होम क्वारंटीन किए गए लोगों के हाथों पर लग रहा है ठप्पा 


महाराष्ट्र में कोरोना के 49 मामले, 1965 और 71 की जंग याद करते हुए CM उद्धव बोले- यह भी वॉर अगेंस्ट वायरस है