नोएडा: नोएडा में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. हाल में इंडोनेशिया की यात्रा कर लौटे गौतम बुद्ध नगर के एक निवासी को जांच में संक्रमित पाया गया है. जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने कहा कि जिले में कोविड-19 के कुल पुष्ट मामले अब चार हो गए हैं.
भार्गव ने एक बयान में कहा, ‘‘नोएडा के सेक्टर 41 में रहने वाले इस व्यक्ति का नमूना चार दिन पहले लिया गया था और जांच में उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. उसे इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के राजकीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान (जीआईएमएस) में भर्ती कराया गया है.’’ उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के घर और आसपास के क्षेत्रों को संक्रमण-मुक्त किया जा रहा है.
अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को भी दो व्यक्तियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जो हाल ही में फ्रांस से लौटे थे. उनमें से एक नोएडा के सेक्टर 78 का, जबकि दूसरा सेक्टर 100 का निवासी है. अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले दिल्ली के एक निवासी को नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.
बता दें कि देश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक कुल भारत में 147 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया गया है. वहीं पूरी दुनिया में आठ हजार लोगों की इससे मौत हो गई है. अमेरिका जैसे देश में ही इस वायरस से अबतक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. बड़ी बात यहा है कि चीन के जिस वुहान शहर से इस वायरस की शुरूआत हुई थी, अब वहां केवल एक मामले की पुष्टि हुई है.
अबतक देश में तीन लोगों की मौत हुई
कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक देश में तीन मौत हुई हैं. कल मुंबई में 64 साल के व्यक्ति की मौत हो गई जो दुबई से लौटा था. इससे पहले 13 मार्च को कर्नाटक के कलबुर्गी के 76 साल एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जो सऊदी अरब से लौटा था. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली की 68 साल की महिला का 17 मार्च राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया था.