नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शाम के करीब साढ़े पांच बजे जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2573 नए मामले आए हैं और इतने ही समय में 83 लोगों की मौत हुई है.


अब तक 42836 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 11762 मरीज ठीक हुए हैं और 1389 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज बताया कि कोरोना वायरस से ठीक होने की दर अब करीब 28 प्रतिशत है.


लॉकडाउन 3 में दी गई थोड़ी रियायत को लेकर उन्होंने कहा कि अगर नियमों का पालन नहीं होता है तो फिर से मामले बढ़ सकते हैं. जिन जिलों में कोरोना के मामले नहीं आए हैं अगर वहां मामलों की पुष्टि होती है तो रियायतें वापस ले ली जाएंगी.


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ''कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की रफ्तार धीमी हुई है, अगर हम मिलकर काम करेंगे तो ये अपने चरम पर नहीं पहुंचेगा, लेकिन अगर हम असफल हो गए तो मामले बढ़ सकते हैं.''


लव अग्रवाल ने कहा कि ये (COVID 19) बीमारी गुणात्मक तरीके ( Geomatric Progression ) से बढ़ती है. लेकिन लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंशिंग के चलते ऐसा नहीं हुआ है. लोगों को सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करना चाहिए.


राज्यवार आंकड़े
आंध्र प्रदेश में 1650, अंडमान निकोबार में 33, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 43, बिहार में 517, चंडीगढ़ में 94, छत्तीसगढ़ में 57, दिल्ली में 4549, गोवा में 7, गुजरात में 5428, हरियाणा में 442, हिमाचल प्रदेश में 40, जम्मू-कश्मीर में 701 कोरोना पॉजिटिव हैं.



झारखंड में 115, कर्नाटक में 642, केरल में 500, लद्दाख में 41, मध्य प्रदेश में 2942, महाराष्ट्र 12974, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 163 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं.



वहीं पुडुचेरी में 8, पंजाब में 1102, राजस्थान में 2886, तमिलनाडु में 3023, तेलंगाना में 1082, त्रिपुरा में 16, उत्तराखंड में 60, उत्तर प्रदेश में 2742 और पश्चमि बंगाल में 963 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.


पश्चिम बंगाल दौरे से लौटे केंद्रीय दल ने कहा- राज्य में COVID 19 मृत्यु दर सबसे अधिक | जानें कितना है 


COVID-19: देश में रिकवरी रेट 27.52 फीसदी, पिछले 24 घंटे में 1000 से ज्यादा लोग ठीक हुए- स्वास्थ्य मंत्रालय