(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Corona New Cases: कोरोना के नए मामलों में 5% की गिरावट, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 8084 नए मामले और 10 लोगों की गई जान
Coronavirus In India Today: देश में कोरोना (Corona) के पिछले 24 घंटे में 8,084 मामले दर्ज हुए हैं.
Coronavirus In India Today: देश में कोरोना (Corona) के नए मामलों की बढ़ती रफ्तार चौथी लहर के आने की आशंका जता रही है. मामले रोजाना तौर पर तेजी से दर्ज हो रहे हैं. आकड़ा 8 हजार के पार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 8,084 मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 47,995 हो गई. वहीं इस दौरान 10 लोगों की मौत हुई है.
जारी आकड़ों के अनुसार, दैनिक पॉजिटिविटी दर (3.24%) तक जा पहुंची है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 4 हजार 592 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जिसके बाद रिकवरी का आकड़ा 4 करोड़ 26 लाख 57 हजार 335 हो गया है. बता दें कि बीते तीन महीनों से देश में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट आई थी, लेकिन बुधवार को 93 दिनों के बाद एक दिन में पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए. अब आज यह आंकड़ा 8 हजार के पार चला गया है.
4 करोड़ 32 लाख के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
देश में कुल संक्रमितों के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये आंकड़ा 4 करोड़ 32 लाख 32 हजार 004 तक जा पहुंचा है. वहीं अब तक इस महामारी के चलते जान गवांने वालों की संख्या 524,771 हो गई है.
अब तक 194 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 195 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 11 लाख 77 हजार 146 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 195 करोड़ 19 लाख 81 हजार 15 डोज़ दी जा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें.
Jammu Kashmir: कश्मीर से हो रहा आतंक का सफाया, इस साल अब तक 100 आतंकवादी किए ढेर