नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप देश में बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को केरल में आठ, कर्नाटक और महाराष्ट्र में तीन-तीन मामलों की पुष्टि हुई. इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 61 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पुष्टि किए गए मामलों की कुल संख्या 50 है जबकि बाकी की पुष्टि के लिए फिर से जांच की जा रही है. राज्य सरकारों द्वारा घोषित नए मामलों को गिने जाने पर यह संख्या बढ़ कर 61 हो जाएगी.


कर्नाटक में, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कुल चार व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें तीन नए मामले हैं. महराष्ट्र के पुणे में भी तीन व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. एक दिन पहले वहां दो मामले दर्ज किये गए थे.


ईरान से 58 लोगों को लाया गया
सुबह में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक सैन्य परिवहन विमान कोरोना वायरस प्रभावित देशों में शामिल ईरान से 58 भारतीय नागरिकों को लेकर वापस लौटा. विमान सी-17 ग्लोबमास्टर को गाजियाबाद के नजदीक हिंडन एयरबेस से सोमवार की शाम तेहरान भेजा गया था.


वायुसेना के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन अनुपम बनर्जी ने कहा कि विमान से 25 पुरुषों, 31 महिलाओं और दो बच्चों को वापस लाया गया. इसने 529 भारतीयों के लार के नमूने भी प्रयोगशाला जांच के लिये लाये हैं. अधिकारी ने कहा कि ईरान से लौटे भारतीय नागरिकों को हिंडन में एक चिकित्सा केंद्र में पृथक रखा गया है.


केरल में कुल 14 मामले
केरल में कोरोना वायरस के आठ नये मामलों की मंगलवार को पुष्टि होने के साथ राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 14 हो गई है. इस बीच, राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने की कोशिश के तहत शैक्षणिक संस्थानों और सिनेमाघरों को बंद करने सहित कई पाबंदियां लगाने का फैसला किया है.


मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की एक विशेष बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि कम से कम 1,116 लोग विभिन्न अस्पतालों के 149 पृथक वार्डों में निगरानी में हैं, जबकि 967 को घर में पृथक रखा गया है.


महाराष्ट्र में तीन और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है और ये तीनों व्यक्ति उन दो लोगों के संपर्क में आये थे जिनमें एक दिन पहले संक्रमण की पुष्टि हुई थी. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग से जारी बयान में कहा गया है कि इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ कर पांच हो गयी है. दुबई से हाल में लौटे पुणे के एक व्यक्ति और एक महिला के नमूने सोमवार को पोजिटिव पाए गए थे.


हर्षवर्द्धन ने मरीजों से की बात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने मेदांता और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करोना वायरस के मरीजों से वीडियो कॉल के माध्यम से मंगलवार को बातचीत की और कहा कि मरीजों की हालत स्थिर है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि केंद्रीय मंत्री ने वीडियो काल के माध्यम से मरीजों से मंगलवार को बातचीत की. मंत्री के हवाले से इसमें कहा गया है मरीजों की हालत स्थिर है और उनमें इससे उबरने के संकेत मिले हैं.


Coronavirus: केरल में कोरोना का कहर, 31 मार्च तक सिनेमाघर रहेंगे बंद, सरकार ने लिए ये बड़े फैसले