Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में आज आए कोरोना के 7437 नए मामले, 24 मरीजों की हुई मौत
Delhi Coronavirus Cases दिल्ली में आज कोरोना के 7437 नए मामले आए हैं और 24 मरीजों की मौत हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में नए मामलों में तेजी देखी गई है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना नए सिरे से पांव पसार रहा है. शाम के करीब सात बजे दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 7437 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 24 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले बुधवार को 5506 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे.
पिछले 7 दिनों के रिकॉर्ड
1 अप्रैल- 2790 2 अप्रैल- 3594 3 अप्रैल- 3567 4 अप्रैल- 4033 5 अप्रैल- 3548 6 अप्रैल- 5100 7 अप्रैल- 5506
अब तक राष्ट्रीय राजधानी में 698008 लोग संक्रमित हुए हैं और 11157 मरीजों की मौत हुई है. अब तक राष्ट्रीय राजधानी में 698005 लोग संक्रमित हुए हैं और 11157 मरीजों की मौत हुई है.
इस समय शहर में 23181 मरीजों का इलाज चल रहा है. दिल्ली में 4226 कंटेनमेंट जोन हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है.
परमबीर सिंह केस: वसूली कांड में अनिल देशमुख को झटका, CBI जांच के खिलाफ SC का दखल देने से इनकार