नई दिल्ली: देश के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि अब तक 28 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अब सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इससे पहले 12 देशों के यात्रियों की ही स्क्रीनिंग की जा रही थी. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 19 सरकारी और छह प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना वायरस के इलाज के लिए उपयुक्त बनाया जा रहा है. शाम चार बजे तक देश के अलग-अलग राज्यों से आई रिपोर्ट का यहां जिक्र किया गया है.
दिल्ली- भारत में कोरोना वायरस के पैर पसारने के बीच बुधवार को देश में इसके 28 मामलों की पुष्टि हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि भारत ईरान में एक प्रयोगशाला स्थापित करने की योजना बना रहा है ताकि वहां मौजूद संदिग्ध भारतीयों के वापस लौटने से पहले उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जांच की जा सके. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 28 पुष्ट मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि अब सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इससे पहले 12 देशों के यात्रियों की ही स्क्रीनिंग की जा रही थी. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली के एक मरीज के सम्पर्क में आने वाले 88 लोगों की पहचान हो गई है और उनकी जांच के सभी प्रयास जारी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने किसी भी ‘होली मिलन’ समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे.
नोएडा- गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस के संदेह में तीन बच्चों समेत जिन छह लोगों के नमूने लिए गए थे, उनकी जांच नेगेटिव पाई गई है. अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.
पटना- बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी मामला पॉजिटिव नहीं पाया गया है. उन्होंने बताया कि 49 सैंपल लिए गए जिसमें अभी तक 45 के रिपोर्ट सामने आए हैं और सभी निगेटिव हैं. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के सभी अस्पतालों में सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था की गई है.
जयपुर- राजस्थान में घूमने आए इतालवी पर्यटक दल के सम्पर्क में राज्य के कुल 215 लोग आए जिनमें से 93 के नमूने लिए गए हैं. इस पर्यटक दल का एक सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. जबकि उनकी पत्नी भी संदिग्ध रोगी है.
भुवनेश्वर- ओडिशा सरकार ने भी कोरोना वायरस से बचने के लिए सूची जारी की है, जिसमें इस दौरान क्या किया जाए और क्या ना किया जाए इसकी जानकारी दी गई है. सरकार ने कार्यस्थल संबंधी परामर्श जारी किया है. इसमें लोगों से गले मिलने, हाथ मिलाने से बचने और कार्यस्थल को साफ रखने जैसे सुझाव दिए गए हैं.
हैदराबाद- तेलंगाना सरकार ने भी सार्वजनिक वाहनों में साफ-सफाई को बढ़ावा देने जैसे विभिन्न कदम उठाने का निर्णय किया है. तेलंगाना नगर प्रशासन मंत्री के टी रामाराव ने हैदराबाद मेट्रो रेल और राज्य परिवहन मंत्री पुर्ववाड़ा अजय कुमार से हैदराबाद मेट्रो ट्रेनों और तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में साफ-सफाई का ध्यान रखने को कहा है.
अहमदाबाद- गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि 1,582 लोगों को निगरानी में रखा गया है लेकिन अभी तक कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य आयुक्त जय प्रकाश शिवरे ने बताया कि 1,582 में से 25 लोगों की जांच की गई थी लेकिन कोई भी वायरस से संक्रमित नहीं है.
मुंबई- महाराष्ट्र में ‘प्राइम टाइम’ पर टीवी में और सिनेमा घरों में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने का निर्णय किया गया है. महाराष्ट्र के जन स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, ‘‘ सरकार ने प्राइम टाइम के टेलीविजन शो और सिनेमा घरों में वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने का निर्णय किया है. ‘जिंगल’ और वीडियो संदेश भी जल्द लाए जाएंगे.’’
बेंगलुरु- कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद लोगों में डर को कम करने की कोशिश करते हुए कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बुधवार को लोगों से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. ट्विटर पर श्रीरामुलु ने लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त उपाय किए हैं कि बीमारी और न फैले.
पणजी- गोवा के भाजपा नेता ने लोगों को सुझाव दिया है कि उन्हें एक-दूसरे का अभिवादन करने के लिए भारतीय शैली के अनुसार दोनों हाथ जोड़कर ‘नमस्कार’ करना चाहिए.
भुवनेश्वर- ओडिशा सरकार ने भी कोरोना वायरस से बचने के लिए सूची जारी की है, जिसमें इस दौरान क्या किया जाए और क्या ना किया जाए इसकी जानकारी दी गई है. सरकार ने कार्यस्थल संबंधी परामर्श जारी किया है. इसमें लोगों से गले मिलने, हाथ मिलाने से बचने और कार्यस्थल को साफ रखने जैसे सुझाव दिए गए हैं.