Covid-19 Update in India: दुनियाभर में कोरोना महामारी से जंग अबतक जारी है. इस बीच भारत में भी कोरोना संक्रमण केस बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 4,518 नए मामले सामने आए. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से 9 लोगों ने जान चली गई. इस अवधि के दौरान कोरोना से संक्रमित 2,779 लोग ठीक होकर अपने घर पहुंचे हैं. कोरोना से अबतक मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 701 हो गई है.


देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 81 हजार 335 हो गई है जिसमें एक्टिव मामलों (Covid Active Case) की कुल संख्या 25 हजार 782 है. इससे पहले रविवार को कोविड-19 (Covid-19) के 4,270 नए मामले सामने आए थे. 


कोरोना के मामलों में फिर से इजाफा


देश में कोविड-19 के मामलों में इजाफा होने के बाद एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 4,518  नए केस सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि कोरोना से हुई मौत (Covid Death) के रोजाना आंकड़ा पिछले दिन की तुलना में कम है. रविवार को कोरोना से 15 लोगों की जान गई थी.


कोरोना से संबंधित ताजा आंकड़े



  • पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले-  4 हजार 518

  • पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीज-  2 हजार 779

  • पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौत- 9

  • कुल मामले- 4 करोड़ 31 लाख 81 हजार 335

  • कोरोना से कुल मौत- 5 लाख 24 हजार 701

  • एक्टिव मामले- 25 हजार 782

  • कुल वैक्सीनेशन- 1 अरब 94 करोड़ 12 लाख 87 हजार


ये भी पढ़ें:


Satyendra Jain News: हवाला लेन देन के सिलसिले में ED ने ली दिल्ली के स्वास्थ्य सत्येंद्र जैन के आवास पर तलाशी


Uttarkashi Bus Accident: देश के गृह और रक्षा मंत्री ने हादसे पर जताया दुख, उत्तराखंड के सीएम ने किया मुआवजे का एलान