Coronavirus Update in India: दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के खिलाफ अभी तक जंग जारी है. भारत में भी कोरोना के मामलों (Covid-19 in India) में पिछले कुछ दिनों में काफी इजाफा देखा गया है. देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 9923 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि ये आंकड़ा पिछले दिनों के मुकाबले कम है. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में पिछले 5 दिनों से लगातार उछाल बना हुआ था, लेकिन बीते 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के नए मामलों में काफी गिरावट देखने को मिली है. 


पिछले 24 घंटे में 7293 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे हैं. वहीं इस अवधि के दौरान 17 मरीजों की जान गई है. वहीं कोरोना के एक्टिव मामलों (Covid-19 Active Cases) की संख्या 79,313 हो गई है. इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 12,781 मामले सामने आए थे. जबकि इस दौरान 18 मरीजों की जान गई थी.


कोविड-19 के 9923 नए मामले आए सामने 


स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 9923 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 17 लोगों की मौत हो गई है. देश में अब तक 5 लाख 24 हजार 890 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना से 4 करोड़ 27 लाख 15 हजार 193 मरीज ठीक हुए हैं. कुल 1 अरब 96 करोड़ 32 लाख 43 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.


5 दिन बाद कोरोना के मामलों में गिरावट


देश में 5 दिन बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी गई है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के मामले 10 हजार से नीचे रिपोर्ट किए गए हैं. इससे पहले सोमवार को देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,781 मामले सामने आने के साथ 18 मरीजों की जान चली गई थी. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत केरल और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में आई तेजी से स्वास्थ्य विभाग और आम लोगों की चिंता बढ़ी है.


ये भी पढ़ें:


Yoga Day 2022: 17 हजार फीट की ऊंचाई पर जवानों में दिखा जोश, बर्फ के बीच किया योगाभ्यास


Operation All Out: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर